Good News : उदयपुर में सिटी स्टेशन से जिला कलक्टर के बंगले तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को राज्य सरकार ने भी हरी झंडी दे दी। सरकार ने इसके लिए 210 करोड़ की घोषणा की। इस घोषणा के बाद विधायक ताराचंद जैन, महापौर रवीन्द्र श्रीमाली, निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी, दाल चावल व्यापार संघ के अध्यक्ष राजकुमार चित्तौड़ा सहित कई जनप्रतिनिधियों व संगठनों ने हर्ष जताते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
उदयपुर शहर को सिटी स्टेशन से कलक्टर के बंगले तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को लेकर कई बरसों से प्लान बनने के साथ डीपीआर बन रही है लेकिन वह मूर्त रूप नहीं ले पाई लेकिन इस बार राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, विधायक ताराचंद जैन व महापौर गोविंद सिंह टांक ने इस फाइल को आगे बढ़ाते हुए नई डीपीआर बनवाई तथा हाइकोर्ट में मजबूती से पक्ष रखा।
यह भी पढ़ें -
हाइकोर्ट में भी रास्ता साफ होने पर जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार को अवगत करवाया। राज्य सरकार ने बजट घोषणा के तहत एलिवेटेड रोड के लिए 210 करोड़ की स्वीकृति जारी की। गौरतलब है कि 2.65 किलोमीटर लम्बी यह एलिवेटेड रोड दोनों तरफ चौड़ी व 12 मीटर चौड़ी टू लेन होगी।
एलिवेटेड रोड के लिए 210 करोड़ की घोषणा पर उदयपुर के भाजपा नेताओं ने हर्ष जताया है। शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, सांसद मन्नालाल रावत, महापौर जीएस टांक, शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, महामंत्री किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल आदि ने राज्य सरकार का आभार जताया।
1- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सलूम्बर जिले की जयसमंद उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने के साथ.साथ चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से राजसमंद जिले के ताल देवगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया।
2- सीएम भजलाल शर्मा ने प्रदेशभर में एक हजार 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि से विभिन्न सडक़ों के निर्माण एवं उन्नयन संबंधित कार्य करवाने की घोषणा करते हुए उदयपुर में एलिवेटेड रोड के अलावा वागड़ क्षेत्र में भी घोषणाएं की। इसमें चौरासी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के लिए 24 करोड़, प्रतापगढ़ जिले में पीपलखूंट से केलामेला सडक़ की चौड़ाई के लिए 18 करोड़, धरियावाद में विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 7 करोड़, राजसमंद जिले के सामोल से आत्मा तक सड़क चौड़ाई के लिए 3 करोड़, राजसमंद जिले में ही जेके स्कूल एमडी से नहर होते हुए भट्टखेड़ा मुख्य सड़क की चौड़ाई के लिए 2.50 करोड़ की घोषणा की।
यह भी पढ़ें -
Published on:
30 Jul 2024 12:35 pm