12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रमजान का पवित्र माह शुरू, पहला रोज़ा आज, मुस्लिम मोहल्लों की बढ़ी रौनक

Holy Month Ramadan Start : पवित्र माह रमजान का महीना दाऊदी बोहरा समुदाय के हिजरी कैलेंडर के अनुसार रविवार से शुरू हो गया है। बोहरा समुदाय आज रखेगा पहला रोज़ा। रमजान की वजह से मुस्लिम मोहल्लों की रौनक बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification
ramadan.jpg

Holy Month Ramadan Start - File Photo

पवित्र माह रमजान का महीना दाऊदी बोहरा समुदाय के हिजरी कैलेंडर के अनुसार रविवार से शुरू हो गया है। इस माह में समाजजन पूरे महीने के रोज़े रख कर सभी पांचों वक्त की नमाज़ मस्जिदों में अदा करते हैं। इस माह में मस्जिदों में नमाज़ियों की चहल-पहल और इफ्तारी के समय मुस्लिम मोहल्लों की रौनक पूरे परवान पर होती है। बोहरा समुदाय पहले रोज़े से रमज़ान का आगाज़ करेगा। इसके साथ ही आगामी 30 दिनों तक समाजजन रोज़े और इबादत में मशगूल रहेंगे। रमज़ान की आमद को लेकर सभी मस्जिदों में नमाज़ और इबादत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रमजान में इबादत, जकात और सदका का विशेष महत्व है।



दाऊदी बोहरा जमात के मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया कि रसूलपुरा, वजीहपुरा, मोहियदपुरा, खानपुरा, चमनपुरा, खांजीपीर, खारोल कॉलोनी और पुलां स्थित हॉल में प्रतिवर्ष की भांति रमज़ान की नमाज़ अदा की जाएगी। इस माह में लोग रोज़े, इबादत, ज़कात और सदका (दान) देने का विशेष महत्व है। रमज़ान माह में 31 मार्च को लैलतुल कद्र की रात मानी जाएगी जबकि आखिरी जुमा यानि जुमातुल विदा 27 रमज़ान (5 अप्रैल ) को मनाया जाएगा। उदयपुर में 30 रोज़े पूरे होने पर ईद उल फ़ितर का पर्व 9 अप्रेल को मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें - कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर खुश सीपी जोशी का बड़ा बयान, कही कई बड़ी बातें



मुस्लिम महासंघ प्रदेश अध्यक्ष हनीफ़ खान सफर-ए-उमराह के लिए रवाना हुए। महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया कि पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर उन्हें विदाई दी। उनके साथ उदयपुर से 50 यात्री उमराह के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट केआर सिद्दीकी, उपाध्यक्ष हाजी शफ़ी इंजी, हाजी शफ़ी मैके, सचिव इरफान मुल्तानी, संभाग अध्यक्ष एडवोकेट तौकीर रज़ा, जिलाध्यक्ष शादाब खान, माजीद खान, मोहसिन खान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - Good News : आजादी के 76 साल बाद अजमेर बस स्टैंड की बदलेगी सूरत, 20 करोड़ की मिली सैद्धांतिक सहमति