9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यहां सब फ्री में करना चाहते है सफर, किराया लगते ही सिटी बसों में हो गए यात्री आधे

यहां सब फ्री में करना चाहते है सफर, किराया लगते ही सिटी बसों में हो गए यात्री आधे

2 min read
Google source verification
यहां सब फ्री में करना चाहते है सफर, किराया लगते ही सिटी बसों में हो गए यात्री आधे

यहां सब फ्री में करना चाहते है सफर, किराया लगते ही सिटी बसों में हो गए यात्री आधे

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
शहरवासियों को सस्ती व सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने के लिए शहर में शुरू की गई सिटी बसों में एक माह तक निशुल्क यात्रा के बाद किराया शुरू होते ही यात्री आधे रह गए। अब तक दो रूट पर संचालित दो बसों में एक माह में 1 लाख 58 हजार 125 यात्रियों को निशुल्क यात्रा की। अंतिम 10 दिनों में तो 84 हजार 796 यात्रियोंं ने सफर किया लेकिन किराया चालू करते ही बसों में यात्री भार घट गया। 2 अगस्त से किराया चालू होने पर 9 दिनों में 49148 लोगों बसों में बैठे।
उदयपुर सिटी ट्रासंपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड कंपनी जिला प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से अभी रूट नम्बर 2 (बडग़ांव से तितरड़ी) पर 4 बसें व रूट नम्बर-3 (रामपुरा से डबोक चौराहे) तक 6 बसें संचालित कर रही है।
--
निशुल्क यात्रा के दौरान इतना रहा यात्रा भार
2 जुलाई से 2 अगस्त तक
रूट नम्बर 2 बडग़ांव से तितरड़ी मार्ग पर 63558 यात्री
रूट नम्बर 3 रामपुरा से डबोक मार्ग पर 94567 यात्री
पूरे माह कुल - 1 लाख 58 हजार 125 यात्रियों ने किया सफर
--
कोरोना कम होने पर निशुल्क में हर 10 दिन में बढ़ता गया यात्रीभार
- 2 जुलाई से 11 जुलाई रूट-2 - 8543, रूट-3-16133 - कुल- 24676
-12 जुलाई से 21 जुलाई रूट-2- 18807, रूट-3-29846 - कुल- 48653
- 22 जुलाई से 2 अगस्त रूट-2- 36208, रूट-3- 48588 - कुल- 84796
--
सिटी बसों के संचालन व मार्गो पर चर्चा
उदयपुर सिटी ट्रासंपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड बोर्ड की बुधवार को चेयरमैन गोविन्द सिंह टांक की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बोर्ड द्वारा उदयपुर सिटी ट्रासंपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड योजना में अब तक किए गए कार्य व प्रगति की समीक्षा के साथ ही शहर में सिटी बसों के संचालन एवं मार्गों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला कलक्टर चेतन राम देवड़ा, एसपी राजीव पंचार,नगर निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ, वरिष्ठ नगर नियोजक अरविन्द सिंह कानावत, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़, उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रभारी लखनलाल बैरवा आदि मौजूद थे।
---
सिटी बसों के संचालन के समीक्षा की गई। नए रूट पर और बसें संचालित करने पर विचार किया गया।
गोविंद सिंह टांक, महापौर नगर निगम
---