27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर: नकाबपोश बदमाशों ने भुवाणा के कॉम्प्लेक्स में 2 फ्लैटों का ताला तोड़ा, लाखों का सामान ले उड़े

उदयपुर जिले के सुखेर थाना क्षेत्र स्थित भुवाणा आर्चिड मंगलम रेजीडेंसी में नकाबपोश बदमाशों ने दो फ्लैटों में सेंधमारी कर लाखों के जेवर-नकदी चोरी कर लिए। इंग्लैंड गए परिवार के सूने फ्लैट का ताला तोड़कर चोर रातभर रुके। सीसीटीवी में चारों बदमाश कैद हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
Udaipur News

2 फ्लैटों का ताला तोड़ा (फोटो- पत्रिका)

उदयपुर: सुखेर थाना क्षेत्र में भुवाणा स्थित कॉम्प्लेक्स के फ्लैट में चोरी हो गई। चार नकाबपोश बदमाश कॉम्प्लेक्स में घुसे और फ्लैट से लाखों का माल साफ कर गए। आश्चर्य की बात है कि सुरक्षा बंदोबस्त वाले कॉम्पलेक्स में सूने फ्लैट में चोरी की।


बता दें कि घटना 18 अगस्त की है, जिस पर एक परिवार ने सुखेर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि इंग्लैंड गए परिवार के फ्लैट का ताला तोड़कर चोर घुसे और जेवर-नकदी चुरा ले गए। आर्चिड मंगलम रेजीडेंसी भुवाणा निवासी भद्रवीर सिंह पुत्र संजय सिंह शेखावत ने रिपोर्ट दी।


बताया कि उनका भाई विवेक प्रताप सिंह राठौड़ का फ्लैट आर्चिड बी मंगलम रेजीडेंसी भुवाणा में है। भाई का परिवार इंग्लैंड गया हुआ है। इस बीच 18 अगस्त की रात चोर फ्लैट का ताला तोड़कर जेवर नकदी ले गए।


सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर


चोरी की सूचना पर पुलिस ने कॉम्प्लेक्स के सीसीटीवी फुटेज जुटाए। सामने आया कि रात 2 बजे बाद चार बदमाश दबे पांव कॉम्प्लेक्स में घुसे थे। एक के पास बैग था, एक ने तौलिये से मुंह ढंक रखा था, वहीं एक के हाथ में औजार भी था। चोर लगभग एक घंटे तक फ्लैट में ही रुके। करीब 3 बजे बाद वापस निकलते देखे गए।


दूसरे फ्लैट में भी चोरी


प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि आर्चिड मंगलम रेजीडेंसी भुवाणा के एक और फ्लैट में चोरी हुई। जिनमें चोर घुसे, वे दोनों फ्लैट अलग-अलग फ्लोर पर हैं। आश्चर्य ये भी है कि बदमाश इस बात से वाकिफ थे कि कॉम्प्लेक्स में किस फ्लोर पर कौन सा फ्लैट सूना पड़ा है। फिलहाल, एक फ्लैट मालिक की ओर से ही रिपोर्ट दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग