31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : उदयपुर के युवा इमरान मुल्तानी का देख‍िए कबाड़ से जुगाड़, बनाई फैन वेंडिंग मशीन

बाजार में मशीन की कीमत हजारों में, जबकि 300 रुपए के खर्च में घर पर ही बना डाली, घंटों का काम पूरा हो जाता है मिनटों में

2 min read
Google source verification
imran multani

उदयपुर . लद्दाख के सोनम वांगचुक का नाम तो आपने सुना ही होगा और नहीं तो थ्री ईडियट्स मूवी जरूर याद होगी। इसमें आमिर खान का किरदार सोनम वांगचुक से ही प्रेरित था। सोनम ने कबाड़ से कई तरह के कमाल के जुगाड़ तैयार किए हैं और लद्दाख में वे ऐसे ही वैज्ञानिक जुगाड़ आविष्कारों से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ा रहे हैं। इसलिए अगर आपका बच्चा भी इन छुट्टियों में कबाड़ से जुगाड़ करे तो उसका हौसला अवश्य बढ़ाएं। उदयपुर के आयड़ शबरी कॉलोनी निवासी इमरान मुल्तानी ने भी कुछ ऐसा ही कबाड़ से जुगाड़ तैयार किया है।


वेंडिंग का काम करने वालों की सेफ्टी का रखा ख्याल
22 वर्षीय इमरान एसएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष का छात्र है और उसने फै न वेंडिंग मशीन बनाई है। इस मशीन को बनाने के लिए उन्होंने कबाड़ माने जाने वाले लोहे के एंगल, पत्ती, साइकिल के चैन सॉकिट व बेरिंग का इस्तेमाल किया है। इस मशीन के एक साइड पर साइकिल की चैन सॉकिट के साथ पेडल लगाया गया है जिसके माध्यम से दूसरी ओर लगे वेंडिंग में कॉपर जल्दी से जल्दी बांधा जा सकता है। इमरान ने बताया कि वेंडिंग का काम करना बहुत मुश्किल होता है। इस काम को करने वाले हाथ से कॉपर भरने का काम करते हैं जिससे उनके हाथों में चोट लगने, इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है। वहीं इस काम में उन्हें करीब छह से सात घंटे और कभी-कभी इससे ज्यादा समय लग जाता है। जबकि उनकी तैयार इस वेंडिंग मशीन द्वारा इस काम को केवल 45 मिनट में पूरा किया जा सकता है।

READ MORE : मिलिए, उदयपुर की इन पापा की लाडलियों से, ये कर रहीं हैं कुछ ऐसा काम जिस पर आपको भी होगा गर्व

इमरान ने बताया कि ये मशीन बनाने में उन्हें 3 दिन का समय लगा। ये वेंडिंग मशीन बाजार में लगभग 14 से 15 हजार रुपए तक में मिलती है, जबकि उन्होंने यह मशीन मात्र 300 रुपए के खर्च में ही बना डाली। इमरान का सपना अपने आविष्कारों से लोगों की मदद करना है। साथ ही कम कीमत में उन्हें आधुनिक तकनीक से लैस मशीन उपलब्ध कराना है। इमरान के पिता मो. शफी पेशे से ठेकेदार हैं और माता अस्मां बी हैं।