उदयपुर: सूरजपोल थाना पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक से अवैध रूप से रुपये की मांग करने के मामले में दो यूट्यूबर के दलाल को गिरफ्तार किया है। उसने दो यूट्यूबर को एक लाख रुपये देने के लिए दलाली की थी। सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह दलाल आरोपी नाई निवासी हेमंत बजाज को गिरफ्तार किया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पारस चौराहा स्थित बेला स्पा सेंटर की मैनेजर नेहा श्रीमाली ने सात जून को रिपोर्ट दी थी। बताया कि 27 मई को स्पा सेंटर पर दो कस्टमर आए। दोनों ने आठ-आठ सौ में 45 मिनट मसाज कराना तय किया। फिर वे 1500 रुपये में एक्स्ट्रा सर्विस करवाने की जिद करने लगे। उन्हें सेंटर पर एक्स्ट्रा सर्विस से इनकार कर दिया। दोनों मसाज कराकर चले गए।
मसाज करने वाली लड़कियों ने बताया कि दोनों कस्टमर एक्स्ट्रा सर्विस का दबाव बना रहे थे। दोनों ने टिप के रूप में अतिरिक्त भुगतान भी किया। अगले दिन 28 मई को स्पा के मालिक मनोज के पास कॉल आया और उन्हें स्पा में आपतिजनक गतिविधियां होना बताया। इसके बाद परिचित व्यक्ति हेमंत बजाज का कॉल आया और स्पा के वीडियो बनाए जाना बताया। वीडियो डिलीट करवाने की एवज में एक लाख रुपये मांगे।
मेवाड़ उदय यूट्यूब चैनल के रिपोर्टर अभिषेक जोशी और दीपक पटेल थे, जिनको रुपये देना बताया। पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। फिर वीडियो वायरल भी कर दिया। पता चला कि आरोपियों ने दूसरे स्पा सेंटरों से भी इसी तरह वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की है। आरोपियों ने षड्यंत्रपूर्वक रुपये हड़पने के लिए वीडियो बनाकर वायरल किया।
Updated on:
10 Jun 2025 11:55 am
Published on:
10 Jun 2025 11:54 am