24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Update: यहां झमाझम बारिश करा विदाई लेने वाला है मानसून, जानिए कितने बचे हैं दिन

जयपुर मौसम केंद्र का कहना है कि आज आज उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने और छुटपुट हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की सम्भावना है

less than 1 minute read
Google source verification
imd_heavy_rain_alert01.jpg

उदयपुर। प्रदेश की मानसून विदाई का समय काफी नजदीक आ चुका है। इस बीच जयपुर मौसम केंद्र का कहना है कि आज आज उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने और छुटपुट हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की सम्भावना है। इसके अलावा अन्य भागों में मौसम शुष्क रहेगा। 30 सितंबर से आगामी 4-5 दिन राज्य के सभी स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। आगामी 1-2 दिनों में राज्य के सभी भागों से मानसून विदा होने के लिए परिस्थितियों अनुकूल है।

यह भी पढ़ें- गणेश विसर्जन के दौरान होने वाला था दर्दनाक हादसा, तभी देवदूत बनकर पहुंचे 2 पुलिसकर्मी और बचा ली इतनों की जान

मौसम विज्ञानियों का मानना है कि, 27 सितम्बर के अगले तीन चार दिनों के दौरान राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने वाली है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्से से मानसून की विदाई हो चुकी है और शेष हिस्से से अगले 48 घंटे में हो जाएगी। अगस्त पूरा सूखा बीतने के बावजूद पश्चिमी राजस्थान में आंकड़ों में मानसून की मेहर बनी हुई है। इसका कारण भी बिपरजॉय है।

यह भी पढ़ें- पितरों की श्रद्धा का पर्व श्राद्ध पक्ष आज से, भूलकर भी ना करें ये काम

थार में मानसून की अधिकांश बारिश जुलाई महीने में हुई थी। अगस्त से लेकर सितम्बर प्रथम सप्ताह तक लगभग 40 दिन बगैर बरसात के ही निकले, लेकिन जून में बिपरजॉय की बारिश के कारण आंकड़ों में मानसून अच्छा साबित हो गया। बता दें कि देश के सबसे लम्बे तूफानों में शामिल बिपरजॉय का असर 6 जून से लेकर 22 जून तक रहा था। भारतीय मौसम विभाग एक जून से लेकर तीस सितम्बर तक मानसून काल की बारिश मानता है।