19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Leopard Attack: लेपर्ड के हमले में महिला का सिर धड़ से अलग, गुस्साएं ग्रामीणों ने उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे किया जाम

Rajasthan News: लेपर्ड महिला को गर्दन से दबोच कर जंगल की तरफ ले गया। सर्च के दौरान महिला का शव पहाड़ी के दूसरी ओर जंगल में डेढ़ किमी अंदर नजर आया।

2 min read
Google source verification
Udaipur-Ahmedabad National Highway

Udaipur News: उदयपुर। झाड़ोल क्षेत्र में लेपर्ड ने तीन महिलाओं पर हमला कर दिया। दो महिलाएं बचकर भाग निकलीं, लेकिन एक पीड़ित को लेपर्ड गर्दन से घसीटते हुए जंगल में ले गया। महिला का धड़ और सिर अलग-अलग मिले हैं। लेपर्ड के बढ़ते हमले और महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे जाम कर दिया। वहीं, इस घटना से गुस्साए लोगों ने उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे जाम कर दिया। मौके पर पर 3 थानों की पुलिस मौजूद है।

झाड़ोल थानाधिकारी रामनिवास ने बताया कि लेपर्ड के हमले में मीराबाई (40) की मौत हो गई।मीराबाई सहित दो अन्य महिलाएं नेशनल हाईवे 58 ई के पास पहाड़ी पर लकड़ियां इकठ्ठा करने गई थीं। तभी यहां घात लगाकर बैठे लेपर्ड ने हमला कर दिया। अन्य दो महिलाओं ने शोर मचाकर उसे भगाने की कोशिश भी की, लेकिन लेपर्ड मीराबाई को गर्दन से दबोच कर जंगल की ओर ले गया। सर्च के दौरान मीराबाई का शव पहाड़ी के दूसरी ओर जंगल में डेढ़ किमी अंदर नजर आया। मीराबाई के परिवार में पति और दो बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें: Alwar News: एक अक्टूबर से खुलेगा सरिस्का, लेकिन 25 जिप्सियां हो जाएगी ‘आउट’, जानें क्यों?

गुस्साएं ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

इस घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे जाम कर दिया। ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे है। ग्रामीणों की मांग है कि लेपर्ड को गोली मारी जाएं। साथ ही मृतका के परिजनों को 51 लाख रुपए का मुआवजा मिले।

ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण नेशनल हाईवे करीब 6 घंटे से बंद है। ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। झाड़ोल एसडीएम मणिलाल और झाड़ोल डिप्टी महावीर सिंह शेखावत ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं। लेकिन, ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए है।

यह भी पढ़ें: Heavy Rain: राजस्थान की इस नदी में 13 साल बाद आया पानी, दर्जनों एनिकटों पर चली चादर


यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान की सबसे बड़ी परियोजना का प्लान तैयार, 70 हजार करोड़ से इन 21 जिलों में आएगा पानी