30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के ये चार बंधु अयोध्या के चारों भाइयों के लिए राम मंदिर में गाएंगे भजन, जानें कौन हैं ये लोग

देश में बड़ी हस्तियों में शुमार शर्मा बंधुओं को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रस्तुति देने के लिए बुलावा आया है। जानें शर्मा बंधु समारोह के दिन क्या करने वाले हैं।

2 min read
Google source verification
news

एमपी के ये चार बंधु अयोध्या के चारों भाइयों के लिए राम मंदिर में गाएंगे भजन, जानें कौन हैं ये लोग

22 जनवरी को अयोध्या में बने के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन के लिए देश की कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। यही नहीं देश के कई बड़े फनकार भी समारोह में अपना हुनर दिखाने आएंगे। इन्हीं लोगों में से एक हैं मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहने वाले शर्मा बंधु। देश में बड़ी हस्तियों में शुमार शर्मा बंधुओं को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रस्तुति देने के लिए बुलावा आया है। बता दें कि शर्मा बंधु राम मंदिर में श्रीराम समेत हनुमानजी के भजन सुनाएंगे।


मीडिया से चर्चा के दौरान उज्जैन के शर्मा बंधुओं ने कहा कि इस अवसर के लिए उन्होंने 'कण-कण में हैं राम, जो भजे वो जाने' बोल का एक विशेष भजन तैयार किया है। वो श्रीराम के साथ ही लक्ष्मण और हनुमानजी पर भी बनाए भजनों की प्रस्तुति पेश करेंगे। भजन दूरदर्शन पर भी रिकॉर्ड हो गए हैं। बता दें कि शर्मा बंधु के पिता पंडित श्रीराम शर्मा भी प्रसिद्ध भजन गायक थे। अबतक शर्मा बंधु देश-विदेश में कई बार प्रस्तुति दे चुके हैं। शर्मा बंधुओं ने कई भजन बनाए हैं। वहीं, उनका एक भजन 'रामलला रे रामलला अवध के प्यारे रामलला' इस समय काफी ट्रेंड में है।

यह भी पढ़ें- बड़ा चमत्कारी है 10 भुजा वाले गणेशजी का ये मंदिर, 5001 पतंगों से हुआ है इनका श्रृंगार, जानें क्यों


15 और 16 जनवरी को अमृत महोत्सव में लेंगे भाग

हर कोई सदियों के इंतजार के बाद आ रहे इस अवसर पर अयोध्या जाने को लेकर काफी उत्सुक हैं। वहीं, जिन्हें निमंत्रण मिला है, वो खुद को काफी खुशनसीब मान रहे हैं। ऐसे में उज्जैन के रहने वाले पंडित राजीव शर्मा और उनके भाई मुकेश, शैलेश और मिथलेश सौभाग्यशाली हैं, क्योंकि चारों भाई को स्वामी रामभद्राचार्य की तरफ से 15 और 16 जनवरी को होने वाले अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए निमंत्रण मिला है।