
दो हजार से ज्यादा सस्ते कमरे बनेंगे
एमपी के उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने जानेवाले भक्तों के लिए दो हजार से ज्यादा सस्ते कमरे बनेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई जिनमें दर्शनार्थियों के लिए फैसिलिटी सेंटर-3 में और सुविधाएं जुटाने पर भी सहमति बनी।
महाकाल महालोक कंट्रोल रूम में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में हुई बैठक में 2250 कमरों का भक्त निवास बनाने का निर्णय हुआ। समीप की रिक्त भूमि पर 3000 चार पहिया वाहन की पार्किंग का निर्माण भी किया जाना है। यहां भव्य इन्ट्रेन्स प्लाजा, मुख्य द्वार, गार्ड रूम, 24 मीटर चौडी मेन रोड, भक्त निवास एवं वाहन पार्किंग के मध्य श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अण्डर पास, जनरल स्टोर, उज्जैन सिटी दर्शन काउन्टर भी बनाया जाएगा।
भूमि पर प्रस्तावित प्लान के अनुसार कुल 16 ब्लॉक बनाए जाएंगे। प्रत्येक ब्लॉक 6 मंजिला होकर लगभग 112 कमरों का होगा। भक्त निवास में दर्शनार्थी, स्टॉफ के लिए पार्किंग, हेल्प सेन्टर, चार्जिंग यूनिट के साथ ई- स्टेशन, ई- वाहन स्टैंड भी बनेगा। ई- वाहन दर्शनार्थियों को भक्त निवास से श्री महाकालेश्वर मंदिर तक नि:शुल्क लाने व ले जाने का कार्य करेगी।
महाकालेश्वर भक्त निवास वर्ष 2028 में शहर में होने वाले सिंहस्थ मेले के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए बनाया जा रहा है। श्री महाकालेश्वर भक्त निवास के अंतर्गत बेसिक डवलपमेन्ट, रोड, प्लॉट इत्यादि पर होने वाले व्यय का वहन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति एवं संस्थाओं के सीएसआर फण्ड व दानदाताओं के माध्यम से किया जाएगा।
बैठक में फैसिलिटी सेन्टर- 3 के निर्माण का अनुमोदन किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में हरसिद्धि तिराहा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वर्तमान में संचालित अन्नक्षेत्र की भूमि पर लगभग 15 करोड की लागत से वातानुकूलित फेसिलिटी सेन्टर- 3 का निर्माण किया जा रहा है। इसके भूतल पर पूछताछ केन्द्र, जूता स्टैंड, लॉकर, मोबाइल लॉकर, स्टोर, शौचालय, टिकट काउण्टर, श्रद्धालुओं को बैठने के लिए प्रतीक्षालय आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
फेसिलिटी सेन्टर-3 के प्रथम तल पर फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा, साथ ही अग्नि शामक यंत्र जैसी सुरक्षा व्यवस्थाएं भी रहेंगी। फेसिलिटी सेन्टर-3 एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा।
4 करोड़ से संवरेगी हरसिद्धि धर्मशाला
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित पं. सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास (हरसिद्धि धर्मशाला) के उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा किये जाने रिनोवेशन एवं इंटीरियर के कार्य पर 04 करोड 80 लाख 95 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। पं. सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास में सर्वसुविधायुक्त कमरों का निर्माण किया जा रहा है।
Published on:
28 Aug 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
