
तेज रफ्तार डंपर ने बाइक दो बाइक सवारों को रोंदा, बेटी की मौत, गुस्साई भीड़ ने वाहन में लगाई आग
उज्जैन/ मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के तराना रोड पर गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-बेटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता को भी कई चौटें आईं हैं। घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जबकि आक्रोशित भीड़ ने डंपर में तोड़फोड़ र उसे आग के हवाले कर दिया।
इस डंपर ने पीछे से मारी टक्कर
जिले के कनासिया गांव के रहने वाले रतन लाल अपनी 18 वर्षीय बेटी को उज्जैन से लेकर गांव जा रहे थे। इसी दौरान तराना से छह किमी पहले तेज रफ्तार डंपर ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में घटनास्थल पर ही सपना की मौत हो गई। जबकि, पिता को चोटें आई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी
घटना की जानकारी लगे ही कायथा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने घायल पिता को उपचार के लिये पहुंचाया, जबकि शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसआई हुकुम सिंह सोलंकी ने बताया कि, डंपर को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए तराना सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि -कानीपुरा सिंगल लेन रोड है, जहां मोड़ पर डंपर चालक ने पीछे से टक्कर मारी थी।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पथराव - video
Published on:
10 Dec 2020 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
