
Airport will be built in Ujjain after Rewa
पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ किया। इसके दूसरे दिन ही प्रदेश के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई। रीवा के बाद मध्यप्रदेश में एक और एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। महाकाल की नगरी उज्जैन में यह एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है। उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने बताया कि वर्तमान एयरस्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में डेवलप करने का काम तेजी से चल रहा है।
सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि रेल और रोड रूट के साथ ही शहर को हवाई रूट से भी जोड़ा जा रहा है। वर्तमान एयरस्ट्रिप यानि हवाई पट्टी को अपग्रेड कर इसे टेक्निकली एयरपोर्ट का रूप दिया जा रहा है। इससे उज्जैन को सालभर हवाई यातायात की सुविधा मिल सकेगी।
बता दें कि उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने का प्रपोजल केंद्र सरकार के द्वारा स्वीकार किया जा चुका है। उज्जैन हवाई पट्टी से एयर टैक्सी का शुभारंभ भी हो चुका है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने गृह नगर उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने के लिए दो साल से कोशिश कर रहे हैं। जब वे शिक्षा मंत्री थे तब तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एयरपोर्ट के लिए 252 एकड़ जमीन और 200 करोड़ रुपए की मांग की थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कई बार उज्जैन में एयरपोर्ट बनाने की बात कह चुके हैं।
250 एकड़ जमीन की जरूरत
उज्जैन में हवाई अड्डे के लिए 250 एकड़ जमीन की जरूरत है जबकि दताना- मताना हवाई पट्टी पर 95 एकड़ भूमि उपलब्ध थी। हवाई पट्टी के विस्तार के बाद पहले चरण में यहां से 72 सीटर विमान उड़ान भर सकेंगे। यहां से एयरबस भी चलाई जा सकेगी।
Published on:
21 Oct 2024 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
