20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस शहर में जल्द गूंजेगा ‘आकाशवाणी’, विभिन्न पदों पर मांगे गए आवेदन

MP News: मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द उज्जैन का अपना आकाशवाणी केंद्र होगा, जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को नई पहचान और सशक्त मंच मिलेगा।

2 min read
Google source verification
फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र खोलने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन से मुलाकात की थी, जिसमें उज्जैन को आकाशवाणी केंद्र की स्वीकृति दी गई थी। सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने उज्जैन में इस केंद्र की आवश्यकता जताई थी, जिस पर सैद्धांतिक सहमति मिली थी।

जानकारी मिली है की जब तक उज्जैन का स्थायी स्टूडियो तैयार नहीं होता, तब तक अस्थायी प्रसारण व्यवस्था आकाशवाणी इंदौर से की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द उज्जैन का अपना आकाशवाणी केंद्र होगा, जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को नई पहचान और सशक्त मंच मिलेगा। इधर, आकाशवाणी उज्जैन के लिए विभिन्न पदों पर असाइनी पैनल चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके तहत अभ्यर्थियों के लिए तीन चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

तीन चरणों को पार करने पर होगा चयन

सभी आवेदकों की 20 अगस्त को दस्तावेज सत्यापन के बाद दोपहर 12 से लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 21 अगस्त को स्वर परीक्षा देनी होगी। इसमें उच्चारण, भाषा पर पकड़, स्वरों का उतार-चढ़ाव, संवाद अदायगी, शैली और संप्रेषण कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा।

यह 100 अंकों का होगा और पास होने के लिए न्यूनतम 50 अंक जरूरी होंगे। स्वर परीक्षण में सफल उमीदवारों को 22 अगस्त को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को सात दिन का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा।

6 बार मिल सकता है अवसर

आकाशवाणी ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया किसी नियमित रोजगार के लिए नहीं है। चयनित अभ्यर्थियों को आवश्यकता के अनुसार बुक किया जाएगा। एक व्यक्ति को महीने में न्यूनतम 0 और अधिकतम 6 बार अवसर मिल सकता है। सभी मामलों में आकाशवाणी का निर्णय अंतिम रहेगा। आकाशवाणी उज्जैन की स्थापना न केवल शहर के सांस्कृतिक और धार्मिक जीवन को नई ऊर्जा देगी बल्कि स्थानीय युवाओं को रेडियो प्रसारण से जुड़ने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्रदान करेगी।