3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन पर उज्जैन पहुंचे अक्षय कुमार, महाकाल दर्शन के बाद दोस्तों के साथ मिलकर काटा केक, देखें तस्वीरें

अक्षय कुमार ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन के बाद परिवार और कुछ खास दोस्तों के साथ केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar Birthday

जन्मदिन पर उज्जैन पहुंचे अक्षय कुमार, महाकाल दर्शन के बाद दोस्तों के साथ मिलकर काटा केक, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज 56 साल के हो गए हैं। अपने जन्मदिवस को खास बनाने के लिए इस बार वो अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन पूजन तो किए ही, इसके बाद उन्होंने परिवार और कुछ खास दोस्तों के साथ उज्जैन में ही केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।


दोस्तों और परिवार के साथ उज्जैन में मनाया जन्मदिन

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपना जन्मदिन शनिवार को महाकाल नगरी उज्जैन में मनाया। इस मौके पर उनके दोस्तों में क्रिकेटर शिखर धवन, एसपी सचिन शर्मा आदि लोग मौजूद थे, जबकि परिवार से अक्षय कुमार के बेटे आरव, बहन अलका हीरानंदानी और भांजी सिमर भी मौजूद थे। खास बात ये है कि, बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले इन सबी लोगों ने एक साथ ही बाबा महाकाल के दर्शन पूजन भी किए थे।

यह भी पढ़ें- भाजपा की 'जन आशार्वाद यात्रा' में सरकारी कर्मचारी का डांस वायरल, विधायक पति हैं कर्मचारी


महाकाल दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार

जन्मदिन मनाने से पहले अक्षय कुमार ने बाबा महाकाल के दर्शन किये साथ ही भस्म आरती में भी शामिल हुए। यहां बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद ही उन्होंने 56वां जन्मदिन मनाया। अपने परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे अक्षय कुमार के साथ उनके मित्र क्रिकेटर शिखर धवन और अन्य दोस्त भी मौजूद रहे। सभी ने अक्षय कुमार के लिए लंबी उम्र की कामना की। वहीं, अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर भगवान महाकाल से विश्व कल्याण की कामना की। आपको याद दिला दें कि, अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म OMG-2 की शूटिंग भी महाकाल की नगरी उज्जैन में ही हुई थी।