
एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने रविवार को महाकाल के दर्शन किए
टीवी सीरियल अनुपमा से फेमस हुई एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने रविवार को महाकाल के दर्शन किए। वे आधी रात को ही उज्जैन पहुंच गई थीं और महाकाल की भस्म आरती में तल्लीन दिखीं। वे नंदी हॉल से हाथ जोड़कर महाकाल की भक्ति करती रहीं। रूपाली गांगुली इससे पहले भी कई बार महाकाल मंदिर आ चुकी हैं। वे महाकाल की अनन्य भक्त हैं और यह भी कह चुकी हैं कि मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ही उन्हें अनुपमा में काम मिला था।
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Visited Mahakal Temple) बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आधी रात को ही उज्जैन आ गईं थीं। वे महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुईं। महाकाल के दर्शन करके रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Tv Shows) ने पूजा-अर्चना भी की।
मंदिर के सूत्रों ने बताया कि एक्ट्रेस रूपाली गांगुली रविवार को रात को ही उज्जैन आ गईं थीं। वे रात दो बजे ही मंदिर पहुंच गईं और महाकाल का आशीर्वाद लिया। वे तड़के होनेवाली महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं।
बाद में उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने बताया कि वे महाकाल का आशीर्वाद लेेने के लिए यहां आईं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चार साल पहले जब वे महाकाल मंदिर आई थीं तब यहीं अनुपमा सीरियल में काम करने के लिए मुझे काल किया गया था।
बता दें कि अनुपमा सीरियल (Anupama Serial) की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) पिछले साल भी महाकालेश्वर मंदिर पहुंची थीं और उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया था। वे तब लाल साड़ी पहनकर आईं थीं। इसके साथ ही उन्होंने माथे पर भी बड़ा लाल तिलक लगाया था। रुपाली गांगुली ने (Rupali Photos) ने पूजा अर्चना के बाद सोशल मीडिया पर महाकालेश्वर मंदिर के कुछ फोटोज भी पोस्ट किए थे।
Published on:
07 Jan 2024 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
