1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Badnagar Assembly Election Result : भाजपा प्रत्याशी जीतेन्द्र पंड्या 36693 वोटों से जीते, कांग्रेस प्रत्याशी मुरली मोरवाल हारे

एमपी विधान सभा चुनाव परिणाम का रुझान आ गए हैं। बड़नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जीतेन्द्र पंड्या 36693 वोटों से जीते है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मुरली मोरवालहार गए हैं। इन्हें कुल 44035 वोट मिले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
9.jpg

2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 187833 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मुरली मोरवाल को 76802 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार संजय शर्मा को 71421 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 5381 वोटों से चुनाव हार गए थे।

साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बड़नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश पंड्या ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 58679 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल को 45544 वोट मिल पाए थे, और वह 13135 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे।

साल 2008 में बड़नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार शांतिलाल धबई को कुल 38600 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मुरली मोरवाल दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 32530 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 6070 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।

राजनीतिक इतिहास

बड़नगर से तीन बार विधायक बनने का रिकॉर्ड भाजपा के उदयसिंह पंड्या का है और दो बार शांतिलाल डाबी का। उदयसिंह पंड्या तीन बार चुनाव में पराजित भी हुए थे। 1952 और 1957 में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा था। 1962 और 1967 में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार यहां से विजयी रहे थे। फिर 1977 में इंदिरा विरोधी लहर में जनता पार्टी का कब्जा हो गया था। बड़नगर में लगातार दो बार के अलावा विजय की हैट्रिक भाजपा ने ही बनाई है। बड़नगर पर किसी एक दल का लंबे समय तक आधिपत्य नहीं रहा।