1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के इस विधायक पर हत्या के प्रयास का आरोप, चौथी बार वारंट जारी

घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश मालवीय के खिलाफ चौथी बार गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। वे हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे हैं,

2 min read
Google source verification
patrika

Assembly,court,assault,police,arrest,arrest warrant,assassination attempt,

उज्जैन. घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश मालवीय के खिलाफ चौथी बार गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। वे हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे हैं, अब कोर्ट में 10 सितंबर तक पेश होने का समय मिला है। उल्लेखनीय है कि प्राणघातक हमले में फरार चल रहे आरोपी भाजपा के घट्टिया विधायक सतीश मालवीय के नाम पर फिर से चौथी बार कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

पुलिस के सामने मनाते रहे जन्मदिन
पुलिस की आंखों में धूल झोंककर पिछले दिनों विधायक मालवीय ने जोर-शोर से अपना जन्मदिन मनाया। वे शहर के फ्रीगंज क्षेत्र में पुलिस थाने के समीप ही अपना जन्मदिन मनाते रहे और पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई। अब कोर्ट ने इस मामले में एसपी सचिन अतुलकर को विशेष संज्ञान लेने के लिए एक पत्र भी लिखा है। इसके पहले कोर्ट ने पुलिस को 6 अगस्त तक गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए थे।

या तो गिरफ्तार करें, या कारण स्पष्ट करें-कोर्ट
25 जुलाई को सीजेएम डीएस परमार ने आदेश दिए थे कि एएसपी स्तर के अफसर द्वारा 6 अगस्त तक मालवीय को गिरफ्तार कर पेश किया जाए, नहीं तो जिम्मेदार अफसर खुद न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर गिरफ्तार नहीं किए जाने के कारणों को स्पष्ट करें। बीते सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में प्रतिवेदन देकर कहा कि विधायक की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिले। इस कारण और समय दिया जाए।

इस मामले में है विधायक की तलाश
22 अगस्त 2015 को कालिदास अकादमी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर के कार्यक्रम में भाजपा नेता भंवरसिंह चौधरी से उनका विवाद हो गया था। आरोप है कि विधायक मालवीय ने अपने साथ आए हाकम पटेल को पिस्टल से फायर करने को कहा, लेकिन अकादमी में भाजपा के अन्य बड़े नेताओं ने दोनों के बीच मामला शांत करा दिया। कुछ देर बाद शहीद पार्क पर दोनों फिर आमने-सामने हो गए। भाजपा नेता चौधरी के मुताबिक यहां विधायक मालवीय के कहने पर हाकम सिंह ने उन पर पिस्टल से फायर किया। हालांकि उन्हें गोली नहीं लगी। इस मामले में माधव नगर पुलिस ने विधायक मालवीय, हाकम पटेल, गणेश पटेल सहित 7 लोगों के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया था।

अब तक नहीं हो सकी गिरफ्तारी
इसके बाद विवेचना में पुलिस ने विधायक को क्लीन चिट दे दी और बाकी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। बाद में कोर्ट ने मामले को खुद संज्ञान में लेकर पुलिस को विधायक मालवीय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए लेकिन पुलिस विधायक को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई।