20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल की शरण में भाजपा सांसद रवि किशन, भस्म आरती में हुए शामिल

Mahakal Temple Ujjain: उज्जैन के महाकाल मंदिर में रोजाना भक्तों का मेला लगा रहता है। इसी कड़ी में सोमवार अल सुबह भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। रवि किशन रोजाना होने वाली पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
Mahakal Temple Ujjain Ravi Kishan

Mahakal Temple Ujjain Ravi Kishan (फोटो सोर्स :@ravikishann)

Mahakal Temple Ujjain: उज्जैन के महाकाल मंदिर में रोजाना भक्तों का मेला लगा रहता है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के कलाकार, खेल जगत के सितारे और बड़े-बड़े राजनेता अक्सर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचते रहते है। इसी कड़ी में सोमवार अल सुबह भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। रवि किशन रोजाना होने वाली पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए।

ये भी पढ़े - महाकाल नगरी उज्जैन बनेगी ज्योतिषीय संवाद का मंच, वैज्ञानिक-ज्योतिषाचार्य करेंगे मंथन

रवि किशन ने की महाकाल कॉरिडोर की तारीफ

सोमवार की अल सुबह सांसद व फिल्म अभिनेता रवि किशन(Ravi Kishan) महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। नंदी हॉल में बैठकर सांसद ने घंटों तक भगवान महाकाल का ध्यान किया। मंदिर के पुजारी ने पूरे विधि-विधान से कालों के काल महाकाल की पूजा की। उन्होंने हाथों को जोड़कर महाकाल का आशीर्वाद लिया। रवि किशन ने मंदिर परिसर में विकसित महाकाल कॉरिडोर की जमकर तारीफ की। मीडिया से बातचीत के दौरान रवि किशन ने कहा कि, इतना भव्य महाकाल कॉरिडोर बनाने के लिए मैं प्रशासन, एमपी सरकार, प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की डबल इंजन सरकार का आभारी हूं। यहां श्रद्धालुओं के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध है।

अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया शोक

मीडिया से बातचीत के दौरान रवि किशन ने बताया कि, वे उज्जैन किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे है। उन्होनें अहमदाबाद और केदारनाथ में हुए हादसों पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, अहमदाबाद और केदारनाथ में हुई प्लेन-हेलीकॉप्टर क्रैश जैसी दुर्घटना से रक्षा के लिए भगवान महाकाल काल से प्रार्थना की है। महाकाल तो काल को हरने वाले हैं। भगवान से प्रार्थना की है कि महाकाल इस काल से लोगों को बचा लें।