30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क चौड़ीकरण के लिए एमपी के इस शहर पर चलेगा बुलडोजर, सैकड़ों घर होंगे जमींदोज

Ujjain News Bulldozer Action: रविशंकर नगर से जयसिंहपुरा होते नृसिंहघाट तिराहे तक सड़कें होंगी चौड़ी, नगर निगम शहर के 6 मार्गों को 80 फीट तक करेगा चौड़ा, रहवासियों ने जताया विरोध, 150 से ज्यादा मकानों पर लगाए लाल निशान

2 min read
Google source verification
Ujjain News bulldozer action

Ujjain News bulldozer action

Ujjain News Bulldozer Action: नगर निगम ने रविशंकर नगर से जयसिंहपुरा होते नृसिंहघाट तिराहे तक के मार्ग चौड़ीकरण के चलते मंगलवार को प्रभावित होने वाले मकानों पर लाल निशान लगाए। मार्ग के करीब 171 मकानों को चिह्नित किया है। तीन चौराहे पर मौजूद 20 मकानों पर बाद में निशान लगाए जाएंगे।

सिंहस्थ-2028 के तहत निगम शहर के 6 मार्गों का चौड़ीकरण कर रहा है। इसी क्रम में रविशंकर नगर से जयसिंहपुरा होते हुए नृसिंहघाट तक के मार्ग को 24 मीटर (80 फीट) चौड़ा किया जा रहा है, जिसके टेंडर हो चुके हैं।

महापौर के सामने जताया लोगों ने विरोध

वार्ड भ्रमण के दौरान महापौर मुकेश टटवाल के सामने रविशंकर नगर के रहवासियों ने विरोध जताया। उनका कहना है कि 24 मीटर रोड़ चौड़ा होने से मकान का बड़ा हिस्सा टूट जाएगा। निगम 18 मीटर के मान से चौड़ीकरण करें। हालांकि रहवासियों को बताया गया कि मास्टर प्लान के मुताबिक ही मार्ग चौड़ा किया जा रहा है। तीन साल पूर्व स्मार्ट सिटी के माध्यम से मार्ग चौड़ा किए जाने का निर्णय लिया जा चुका है।

171 मकानों पर लगाए लाल निशान

निगम ने मंगलवार को चौड़ीकरण में प्रभावित होने वाले 171 मकानों पर लाल निशान लगाए। वहीं हरिफाटक ब्रिज, महाकाल लोक और जयसिंहपुरा चौराहे पर बने 20 मकानों को फिलहाल छोड़ दिया गया। यहां चौराहे विकास के चलते भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। मकानों पर लगे लाल निशान के तहत कई मकान 25 फीट तक चौड़ीकरण की जद में आ रहे हैं। जोन 2 के भवन अधिकारी राजकुमार राठौर ने गाड़ी अड्डे चौराहे से लेकर शीतला माता मंदिर तक शेष मकान एवं दुकानों पर लाल निशान लगाए।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! छत्तीसगढ़ के बाद अब एमपी में भी सस्ता हो सकता है पेट्रोल

ये भी पढ़ेें: शौकीन बेटे ने मां की पेंशन पर लिया लोन, कर्ज चुकाते बिक गया घर, कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा