15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में फिर चलने लगा बुलडोजर, जमींदोज की मल्टी स्टोरी, हजारों मकान दुकानों की बनी लिस्ट

Bulldozers started running again in MP कई जगहों पर विकास कार्यों, सड़कें चौड़ी करने के लिए रास्ते में तने मकान दुकानों आदि को जमींदोज किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Bulldozers started running again in MP

Bulldozers started running again in MP

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बुलडोजर चलने लगा है। प्रदेश के कई शहरों में अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। कई जगहों पर विकास कार्यों, सड़कें चौड़ी करने के लिए रास्ते में तने मकान दुकानों आदि को जमींदोज किया जा रहा है। प्रदेशभर में हजारों मकान, दुकानें चिन्हित की जा चुकी हैं जिन्हें धराशायी कर दिया जाएगा। ऐसी ही एक कार्रवाई मंगलवार को प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में हुई। यहां सड़क चौड़ी करने में आड़े आ रही एक मल्टी स्टोरी को जमींदोज कर दिया गया है। इसी के साथ अन्य इमारतों, धार्मिक स्थलों को हटाने की राह भी खुल गई है।

एमपी के प्रमुख महानगर इंदौर, खंडवा, उज्जैन आदि शहरों में अतिक्रमण हटाने का काम शुरु हो गया है। उज्जैन में तो एक
बड़ी बिल्डिंग को ही धराशायी कर दिया गया। बिल्डिंग मालिक ने कोर्ट का स्टे आर्डर ले लिया था जिसके कारण इसे हटाया नहीं जा सका। स्टे आर्डर हटते ही प्रशासन ने बिल्डिंग पर बुलडोजर चला दिया।

उज्जैन में सिंहस्थ को देखते हुए शहरभर की सड़कें चौड़ी की जा रहीं हैं। केडी गेट से इमली तिराहे तक की सड़क चौड़ी करने का काम अधूरा पड़ा था। एक इमारत के कारण यह कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था। अब इस बिल्डिंग को ही गिराने का काम शुरु कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: एमपी के अरबपति बिल्डर का हुआ बुरा हाल, धंस गईं आंखें- पिचक गए गाल, देखें सौरभ शर्मा की लेटेस्ट तस्वीर

यह भी पढ़ें: एमपी में चौड़ी करेंगे सड़कें, जमींदोज होंगे मकान-दुकान, मुआवजा की उठी मांग

बहुमंजिला इमारत के मालिक ने कोर्ट का स्टे आर्डर ले लिया था। इसकी वजह से एक साल से इसे ध्वस्त करने की कार्रवाई रुकी पड़ी थी। उज्जैन नगर निगम के जोनल अधिकारी राजकुमार राठौर के अनुसार कोर्ट द्वारा स्टे हटा दिए जाने के बाद मल्टी स्टोरी को जमींदोज करने का प्लान बनाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

बता दें कि उज्जैन में सिंहस्थ को देखते हुए शहरभर की सड़कें चौड़ी की जा रहीं हैं। दो साल पहले केडी गेट से इमली तिराहे तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार हुआ था। इसमें 485 मकानों और धार्मिक स्थलों को हटाने पर सहमति बनी। नगर निगम ने प्रभावितों को मुआवजा के साथ ही वैकल्पिक निर्माण की भी मंजूरी दी।

बता दें कि प्रदेश के अन्य शहरों में भी अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। प्रदेशभर में ऐसे हजारों मकान, दुकान चिन्हित किए गए हैं जिन्हें हर हाल में हटाया जाएगा। सोमवार को खंडवा में रेलवे ने भी अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की।