
हे मां ये तूने क्या किया...जी हां इस खबर को पढ़ने के बाद आप यही बात कहेंगे। मामला उज्जैन का है जहां एक महिला अपनी 15 दिन की मासूम बच्ची को ट्रेन में छोड़कर भाग गई। ट्रेन में जब लावारिस बच्ची को यात्रियों ने देखा तो GRP को सूचना दी जिसके बाद भोपाल स्टेशन पर यात्रियों ने बच्ची को जीआरपी के सुपुर्द किया। फिलहाल बच्ची भोपाल मातृछाया में है और उसकी मां की तलाश की जा रही है।
टॉयलेट करने गई और वापस नहीं लौटी
घटना 29 नवंबर की बताई जा रही है। बताया गया है एक महिला अपनी 15 दिन की बच्ची के साथ नर्मदा एक्सप्रेस के एस-8 कोच में बैठी हुई थी। उज्जैन स्टेशन पर उसने पास ही बैठे अन्य यात्रियों से टॉयलेट जाने का कहा और बच्ची को उनके भरोसे छोड़ गई। काफी देर तक जब महिला वापस नहीं लौटी तो यात्रियों ने उसकी तलाश की और कहीं पता नहीं चलने पर रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 182 पर सूचना दी। इसके बाद ट्रेन भोपाल पहुंची तो यात्रियों ने बच्ची को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई महिला
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में बच्ची को ट्रेन में छोड़कर गई महिला की तस्वीरें कैद हुई हैं। महिला ट्रेन चलने से पहले उज्जैन स्टेशन पर उतर गई और भागती हुई नजर आ रही है। जीआरपी उज्जैन की थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक सलवार-सूट में एक महिला सीसीटीवी फुटेज में जाते हुए दिखी है। महिला बच्ची को लेकर ट्रेन में चढ़ी और कुछ देर में बच्ची को छोड़ वापस उतरकर तेजी से बाहर निकल गई। ये बात सामने आ रही है कि महिला इंदौर से एक अन्य ट्रेन में सवार होकर उज्जैन तक आई। यहां उसने बच्ची को नर्मदा एक्सप्रेस में छोड़ने के बाद बस में सवार होकर वापस इंदौर चली गई। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।
देखें वीडियो- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कमलनाथ का एडिटेड वीडियो
Published on:
31 Oct 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
