
बेकाबू स्कूल वैन की पेड़ से जोरदार भिड़ंत का CCTV कर देगा हैरान, 18 बच्चे हुए घायल, ड्राइवर की मौत
उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को स्कूली छात्रों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बता दें कि, मैजिक वैन में मात्र 10 बच्चों के बैठने की जगह थी, बावजूद इसके वैन चालक 22 बच्चे सवार करके मैजिक चला रहा था। हादसे में 18 मैजिक सवार बच्चे घायल हुए हैं, जबकि ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि, मंगलवार को घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, हादसा कितना भीषण हुआ था। सीसीटीवी के अनुसार, तेज रफ्तार मैजिक बेकाबू होकर अचानक रोड से नीचे उतरकर पेड़ से टकराकर पलट गई। पेड़ से टकराकर गाड़ी के ऊपर रखे स्कूल्स बैग्स उछलकर दूर जा गिरे। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
सोमवार दोपहर 3 बजे नागझिरी क्षेत्र के चंदेसरा स्थित मदरलैंड स्कूल के 22 बच्चों को मैजिक वैन में बैठाकर 27 वर्षीय ड्राइवर दीपक देवड़ा धतरावदा गांव छोड़ने जा रहा था। धतरावदा मोड़ पर तेज रफ्तार मैजिक अनियंत्रित होकर रोड से उतरकर पेड़ से जा टकराई। मैजिक की पेड़ से टक्कर इतनी जोरदार थी कि, उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। आवाज सुनकर मार्ग से गुजर रहे लोगों के साथ साथ आसपास रहने वाले तुरंत ही दौड़कर मदद के लिए पहुंचे। नागझिरी पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। इसके साथ ही, घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि, वैन में पहली कक्षा से लेकर नवीं कक्षा तक के बच्चे सवार थे।
हादसे के वक्त मच गई चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि वैन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि वैन पलटते ही चीख-पुकार मच गई। वैन में बच्चे काफी देर तक फंसे रहे और जोर-जोर से रोते रहे। स्थानीय लोगों ने एक-एक बच्चे को वैन से बाहर निकाला। कई बच्चों के सिर, हाथ और पैरों से खून निकल रहा था, जबकि कुछ बच्चों की हड्डियों में फैक्चर भी हुए हैं। जैसे ही बच्चों के माता-पिता को इस घटना के बारे में पता चला, वे बिलखते हुए घटनास्थल और फिर जिला अस्पताल पहुंचे। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल था। जैसे ही परिजनों ने अपने बच्चों को देखा वे बिलखकर रो पड़े। फिलहाल, घायल बच्चों का इलाज चल रहा है।
कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा
घटनास्थल पर कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल भी पहुंच गए थे। इसके बाद बच्चों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रथम दृष्टया जांच में यह सामने आया है कि स्कूल वाहन तेज गति से चल रहा था। बच्चों ने बताया कि ड्राइवर शराब पीने के बाद तेज गति से वाहन चला रहा था। बच्चों ने कई बार धीरे चलाने को कहा, लेकिन वो नहीं माना।
गाड़ी अटैच थी, ड्राइवर बदलकर आया था
मदर लैंड स्कूल की प्रिंसिपल आरती के अनुसार, गाड़ी स्कूल से अटैच थी। रोजाना गाड़ी का मालिक ही बच्चों को लेने आता है। सोमवार को परीक्षा थी, वो नहीं आया तो उसने किसी अन्य ड्राइवर को भेज दिया। प्रिंसिपल ने ड्राइवर के नशे में होने की बात से इंकार किया, लेकिन CCTV फुटेज में गाड़ी की स्पीड तेज दिखाई दे रही है। अब पीएम रिपोर्ट से ही खुलासा होगा कि, ड्राइवर नशे में था या नहीं।
यह हैं घायल बच्चे
घायलों में सुनेन खान 11, समीना मंसूरी 10, रुहाना मंसूरी 7, रहमान मंसूरी 5, त्रिषा मालवीय 9, अनुष्का मालवीय 8, बलराज परमार 15, प्रियांश सिसोदिया 11, अंकुश मंडोरा 10, तन्वी सुनेसा 10, गुनगुन रायकवार 10, पायल रायकवार 12, कुलदीप मालवीय 17, नमन भाटी 13, ख़ुशी भाटी 10, प्राची मालवीय 11, रोहन मालवीय 10, उजेर खान 6, मो. जैद 7, शबनम खान 11 घर लौट रही थीं। इनमें कुछ बच्चों को सिर और आंखों में गंभीर चोटें आई हैं।
Published on:
29 Mar 2022 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
