2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से सृष्टि का भार शिव के हाथ, विष्णु करेंगे विश्राम

देव शयनी एकादशी आज, मांगलिक कार्यों पर रोक, चातुर्मास आरंभ

2 min read
Google source verification
patrika_ujjain_dev_shayni_ekadashi.jpg

उज्जैन. मंगलवार को देव शयनी एकादशी का व्रत रहेगा। इस दिन से आने वाले चार मास तक सृष्टि का भार भगवान शिव के हाथ रहेगा, भगवान विष्णु शयनकाल में समय व्यतीत करेंगे। इन दिनों मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी, वहीं चातुर्मास भी आरंभ हो जाएंगे। भगवान विष्णु पूरी सृष्टि का संचालन भगवान शिव को सौंपकर स्वयं क्षीरसागर में शयन के लिए चले जाएंगे। इसके बाद कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि अर्थात देवउठनी ग्यारस को भगवान विष्णु पुन: जागते हैं।

Must See: इस बार तीन दिन कम शयन करेंगे भगवान विष्णु

हिंदू धर्म में चातुर्मास के आरंभ के साथ ही शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है। हर वर्ष चतुर्मास, आषाढ़ के शुक्ल पक्ष देवशयनी एकादशी से शुरू होते हैं और देवउठनी एकादशी तक रहते हैं। इस साल चातुर्मास 20 जुलाई से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेंगे।

Must See: देवशयनी एकादशी आज: जानें चार माह तक अब नहीं होंगे कौन-कौन से काम
राजा बली के यहां रहेंगे भगवान विष्णु
पुराणों में वर्णित कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु पाताल लोक में देवउठनी एकादशी तक के लिए राजा बली के यहां चले जाते हैं। इस दौरान संसार की देखरेख भगवान शिव के हाथों में होती है। शादी-विवाह और मुंडन जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। बाकी अन्य कार्य जैसे- मकान बनवाना, गृह प्रवेश, नए व्यापार का शुभारंभ आदि किया जा सकता है। देवशयनी एकादशी का इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

Must See: कब से लग रहा है चातुर्मास, जानिए इससे जुड़ी 8 विशेष बातें

ज्योतिषविदों के मुताबिक इन 4 महीनों के दौरान जगत की देखरेख भगवान शिव करेंगे। वहीं विवाह, दीक्षा ग्रहण, गृहप्रवेश, यज्ञ, यज्ञोपवीत संस्कार जैसे शुभ कार्य चार महीनों के लिए पूर्णत: वर्जित रहेंगे। 20 जुलाई 14 नवंबर तक भगवान विष्णु 117 दिन सोएंगे। तिथियों की घटत-बढ़त के कारण चंद्रमा के तेज गति से तिथियों का क्षय होने से पूरे चार महीने नहीं होकर इसमें तीन दिन कम हो रहे हैं।

Must See: कुंआरों को 119 दिनों तक करना होगा इंतजार, आगामी 4 माह तक नहीं बजेगी मंगल शहनाई