2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर घूमने के लिए अब मिलेगी ‘ई-बाइक’, बारकोड से करना होगा पेमेंट

100 वाहन के साथ लॉन्च होगी सुविधा....

2 min read
Google source verification
ebike.jpg

Mahakal temple

उज्जैन। महाकाल की नगरी में आने वाले लोगों को जल्द ही ई-बाइक की सुविधा मिलेगी। लाइसेंस और परिचय पत्र के आधार पर यूजर्स तय समय के लिए किराया देकर ई-बाइक ले सकेंगे। अपनी मर्जी से शहर में घूम सकेंगे। महाकाल लोक बनने के बाद श्रद्धालु और पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में उन्हें बेहतर परिवहन सुविधा देने यूसीटीएसएल (उज्जैन सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) पीपीपी मॉडल पर ई-बाइक योजना लॉन्च करने जा रहा है। डीजीएम विजय गोयल के अनुसार टेंडर जारी कर संचालन कंपनी तय की जाएगी। पिछले टेंडर में दो एजेंसियों ने भागीदारी की थी, लेकिन डोंगल की समस्या के चलते इन्हें खोला नहीं गया था।

महाकाल लोक बनने के बाद से रोज औसतन 75 हजार श्रद्धालु और पर्यटक पहुंच रहे हैं। इनमें से अधिकतर को परिवहन के लिए ऑटो-मैजिक का सहारा लेना पड़ता है। कई बार मनमाना किराया वसूलने की शिकायतें मिलती हैं। ई-बाइक शुरू होने से श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिल सकेगी। शुरुआत में सौ वाहन से सुविधा लॉन्च होगी। इनमें 50 ई-बाइक और 50 ई-साइकिल होंगी। करीब 10 स्थानों पर स्टैंड बनाए जाएंगे, जहां इन्हें चार्ज किया जा सकेगा।

ये भी जानें

● ई-बाइक और ई-साइकिल में जीपीएस रहेगा।
● इनमें ऑटो लॉक सिस्टम होगा।
● यूजर्स बारकोड से किराया जमा कर सुविधा लेंगे।

मंदिर परिसर भी चमकेगा

महाकाल मंदिर में 55 करोड़ रुपए की लागत से समिति श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग अलग कार्य कर रही है। न्यू वोटिंग हाल, नंदी हाल, कार्तिकेय मंडपम और गणेश मंडप का रिनोवेशन ,पुरे मंदिर का फ्लोर बदलने के साथ साथ मंदिर में आधुनिक सुविधा भी बढ़ेगी। इसके लिए कार्य शुरू हो चुके है और सभी कार्य 30 जुलाई से पहले पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी परिसर 25 हजार वर्गफीट में फैला है। जिसे बढ़ाकर 80 हजार वर्गफीट किया जा रहा है। परिसर में भक्तों के लिए नया वेटिंग हॉल और गलियारा भी बनाया जा रहा है। इस काम में 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

जल्द बनेगा भक्त निवास

काल मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तीन भक्त निवास के साथ नया फेसिलिटी सेंटर-3 बनेगा। फेसिलिटी सेंटर एक और दो पहले से ही बने हुए है। भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल्द ही नया फेसिलिटी सेंटर और भक्त निवास बनाया जाएगा। करीब 20000 हजार स्क्वेयर फ़ीट पर बनने वाले फेसिलिटी सेंटर -3 सर्व सुविधायुक्त होगा। जिसमे लॉकर, मोबाइल, केंटीन सभी तरह के टिकट काउंटर,लड्डू प्रसादी काउंटर सहित नहाने और खाने की भी सुविधा होगी।