30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में एक पिता ने बेटे को पैसों से तौला, देखें वीडियो

father weighed son with money: 82 किलो है बेटे का वजन 10 लाख 7 हजार रूपए के नोटों से तौल कर पिता ने दान की राशि...।

2 min read
Google source verification
ujjain news

father weighed son with money: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक पिता ने अपने जवान बेटे को पैसों से तौल दिया। अनोखा मामला उज्जैन जिले के बड़नगर का है जहां तेजा दशमी पर्व पर एक पिता ने अनूठी मिसाल पेश करते हुए अपनी मन्नत पूरी होने पर अपने बेटे को उसके वजन के बराबर के रुपयों की गड्डियों से तौल दिया। पैसों से बेटे की तुलाई का वीडियो सामने आया है और तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-


पिता ने पैसों से बेटे को तौला


वीर तेजाजी की दशमी पर मंगलनाथ पथ निवासी चतर्भुज जाट ने अपने 30 साल के बेटे वीरेन्द्र को पैसों से तौल दिया। वीरेन्द्र का वजन 82 किलो है और जब उसे तराजू के एक तरफ बैठाकर दूसरी तरफ नोटों की गड्डियां रखीं गईं तो 10 लाख 7 हजार रूपए की नोटों की गड्डियों का वजन उसके वजन से ज्यादा हो गया। बेटे के वजन के बराबर की धन राशि 10 लाख 7 हजार रुपए को पिता चतुर्भुज ने श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज मंगलनाथ पथ मंदिर निर्माण समिति को मंदिर निर्माण के लिए भेंट की है।


यह भी पढ़ें- एमपी की खतरनाक नदी जो सबकुछ निगल जाती है ! रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

पिता ने 4 साल पहले मांगी थी मन्नत

बेटे को पैसों से तौलने वाले पिता चतुर्भुज ने बताया कि उन्होंने चार साल पहले एक मन्नत मानी थी और ये तय किया था कि अगर उनकी मन्नत पूरी होती है तो वो बेटे के वजन के बराबर पैसे तेजाजी मंदिर में दान करेंगे। मन्नत पूरी हुई तो अब उन्होंने बेटे वीरेन्द्र को पैसों से तौल कर 10 लाख 7 हजार रुपए तेजीजा मंदिर निर्माण के लिए दान की है। बता दें कि तेजा दशमी एक प्रमुख त्योहार है और लोक देवता तेजाजी या वीर तेजा को समर्पित है। उन्हें भगवान शिव के अवतारों में से एक माना जाता है।


यह भी पढ़ें- रियल लाइफ का 'बाहुबली'! बाइक उठाकर सिर पर रखी और ले गया नदी पार, देखें वीडियो