27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन, रामघाट और शनि मंदिर के भी दर्शन किये

फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन अपनी पत्नी के साथ शनिवार सुबह उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए भी गए।

less than 1 minute read
Google source verification
news

बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन, रामघाट और शनि मंदिर के भी दर्शन किये

उज्जैन/ फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन शुक्रवार रात अपने निजी दौरे पर मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर आए थे। अपने काम के बाद लेनिन अपनी पत्नी के साथ शनिवार सुबह उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए भी गए। यहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मंदिर समिति ने लेनिन को उपहार में बाबा महाकाल की तस्वीर दी। लेनिन, ने रामघाट और इंदौर रोड स्थित प्राचीन शनि मंदिर के भी दर्शन किए। यहां से वो एक बार फिर इंदौर के लिए रवाना हो गए।

पढ़ें ये खास खबर- पर्यटन विकास निगम की सौगात, अब सैर-सपाटा पर बनाना बोट राइड का आनंद भी लेंगे पर्यटक


नंदी हॉल से ही किये बाबा के दर्शन

बता दें कि, इन दिनों कोरोना रोकथाम के चलते चलते मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित है। ऐसी स्थिति में लेनिन ने नंदी हॉल से ही बाबा के दर्शन किये। इस दौरान मंदिर के पुजारी रमण त्रिवेदी से उन्होंने पूजा-अर्चना भी करवाई। बाद में वो शनि मंदिर और शिप्रा नदी के तट पर भी पहुंचे। महाकाल में लेनिन के पहुंचने की जानकारी केवल पुलिस और प्रशासन के पास ही थी।

पढ़ें ये खास खबर- फिर मिले करोड़ों के हीरे, एक दिन में दो मजदूर हुए मालामाल


कड़ी सुरक्षा में आए राजदूत

आपको ये भी बता दें कि, दुनियाभर के कई मुस्लिम देशों में फ्रांस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं, जिसके मद्देनजर फ्रांस के राजदूत के महाकाल मंदिर पहुंचने से पहले ही उनकी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी, साथ ही धर्म नगरी उज्जैन के चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे।