
विधायक से बोले मंत्री-मुझे वाट्सऐप आया, स्वीमिंग पूल नहीं बनवा रहे, लो कल करवा रहे हैं भूमिपूजन
उज्जैन. नगर निगम परिसर में आयोजित सफाईकर्मियों के विनियमितीकरण आदेश वितरण कार्यक्रम में मंत्री पारस जैन खुद की पीठ थपथपाते दिखे। मंच पर बैठे विधायक मोहन यादव का नाम लेते हुए वे बोले कि मुझे किसी का वाट्सएप आया कि आप स्वीमिंग पूल नहीं बनवा पा रहे। आज इस मंच से जवाब देता हूं, कल ही हम इसका भूमिपूजन कर रहे हैं। नजरअली की जो जमीन कोर्ट से जीती, यह और अच्छी रही। देर आए दुरुस्त की तर्ज पर ये पूल सेंटर पाइंट रहेगा।
कार्यक्रम में १०-१५ सालों से अस्थाई सेवा दे रहे ३०४ स्वास्थ्य कर्मी व १५ अन्य कर्मियों को स्थायीकरण आदेश दिए। कार्यकम से पहले कर्मियों ने परिसर में आतिशबाजी कर खुशी मनाई व मिठाई बांटी। महापौर मीना जोनवाल ने कहा कि निगम के ५३ साल के इतिहास में पहली बार एक साथ इतने कर्मियों का विनियिमितिकरण किया गया है। इसे भाजपा बोर्ड की बड़ी उपलब्धि बताया। कर्मचारी आयोग अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा, एमआईसी मेंबर नीलू रानी खत्री, अपर आयुक्त रवींद्र जैन, उपायुक्त मनोज पाठक आदि मंचासीन रहे। संचालन सत्यनारायण चौहान ने किया।
वेतन दोगुना, मूल कर्मी जैसे लाभ नहीं
इन कर्मियों को रिक्त पदों के विरुद्ध नियुक्ति तो नहीं मिली, लेकिन अब स्थायीकर्मियों की तरह वेतन मिलने लगेगा। अब तक ७.५ हजार पगार पाने वाले कर्मी अब १५ से १८ हजार तक वेतन पाएंगे। इन्हें मूल निगम कर्मियों की तरह इपीएफ, ग्रेच्युटी, पेंशन व अन्य लाभ नहीं मिलेंगे।
पौन घंटे लेट अतिथि
निगम प्रशासन ने ४ बजे कार्यक्रम निर्धारित किया था। लाभान्वित कर्मियों को व्यवस्था की दृष्टि से ३.३० बजे बुलाकर बैठा लिया, लेकिन अतिथि मंत्री जैन, विधायक यादव पौन घंटे बाद पहुंचे। तब तक कर्मी गर्मी के बीच बैठे रहे। फिर भाषण का दौर शुरू हुआ और ५.१५ बजे आदेश वितरण शुरू हुआ।
भूमिपूजन के लिए मंत्री मायासिंह का दौरा टला
रविवार को स्वीमिंग पूल भूमिपूजन कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री मायासिंह काआना निरस्त हो गया। पहले उनके हाथों इस कार्य का भूमिपूजन कराना तय हुआ था। इस पर स्थानीय नेताओं ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इस कार्यक्रम मेंं आमंत्रित किया है। इस दिन वे शहर में एक अन्य कार्यक्रम में आ रहे हैं। बता दें, स्वीमिंग पूल निर्माण का टेंडर गांधीधाम की एक कंपनी को मिला है।
Published on:
14 Apr 2018 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
