
शनिश्चरी अमावस्या पर महाकाल के दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री, बताई ओमिक्रोन को लेकर सरकार की तैयारी
उज्जैन. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शनिवार को शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर सुबह उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किये। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में गृहमंत्री मिश्रा ने केंद्रीय जेल के प्रहरी और जेलर पर लगे आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि, मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि, महाकाल दर्शन पूजन के बाद प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव कई अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर भी पहुंचे। यहां उन्होंने कोरोना से मुक्ति के लिए विधि विधान से पूजन अर्चन किया।
ओमिक्रोन ने निपटने के लिए MP तैयार
इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विदेशों में तेजी से पांव पसार रहे ओमिक्रोन वेरियंट को लेकर कहा कि, मध्य प्रदेश इससे निपटने के लिये पूरी तरह तैयार है। बात दें कि, ओमिक्रोन वेरियंट को लेकर देशभर के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी अलर्ट घोषित किया जा चुका है। इसके साथ ही, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर में कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का पालन किया।
बाबा महाकाल का खास श्रंगार
बता दें कि, रोज तड़के होने वाली भस्म आरती के पहले भगवान महाकाल का श्रंगार किया जाता है। आज शनिचरी अमावस होने के कारण महाकालेश्वर को कई तरह की मालाएं पहनाईं गईं। इनमें सबसे प्रमुख मखाने और खोपरे के गोले से बनी मालाएं और रुद्राक्ष की मालाएं थीं। इसके अलावा, कमल, गेंदे और अन्य फूलों के साथ-साथ सेवंती व गुलाब की मालाएं भी चढ़ाई गईं। अबीर, बादाम और काजू से महाकाल का त्रिनेत्र बनाया गया। इस दौरान बाबा महाकाल को नए लाल वस्त्र भी पहनाए गए।
Published on:
04 Dec 2021 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
