25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिश्चरी अमावस्या पर महाकाल के दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री, बताई ओमिक्रोन को लेकर सरकार की तैयारी

-उज्जैन पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा-किया बाबा महाकाल का पूजन अर्चन-केंद्रीय जेल के प्रहरी और जेलर पर लगे आरोप पर बोले मिश्रा-बोले- ओमिक्रोन से निपटने के लिए एमपी पूरी तरह तैयार

2 min read
Google source verification
News

शनिश्चरी अमावस्या पर महाकाल के दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री, बताई ओमिक्रोन को लेकर सरकार की तैयारी

उज्जैन. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शनिवार को शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर सुबह उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किये। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में गृहमंत्री मिश्रा ने केंद्रीय जेल के प्रहरी और जेलर पर लगे आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि, मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि, महाकाल दर्शन पूजन के बाद प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव कई अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर भी पहुंचे। यहां उन्होंने कोरोना से मुक्ति के लिए विधि विधान से पूजन अर्चन किया।

पढ़ें ये खास खबर- MP का लाल मणिपुर में शहीद : पूर्व सरपंच का इकलौता बेटा अपने दो मासूम बच्चों को छोड़ गया


ओमिक्रोन ने निपटने के लिए MP तैयार

इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विदेशों में तेजी से पांव पसार रहे ओमिक्रोन वेरियंट को लेकर कहा कि, मध्य प्रदेश इससे निपटने के लिये पूरी तरह तैयार है। बात दें कि, ओमिक्रोन वेरियंट को लेकर देशभर के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी अलर्ट घोषित किया जा चुका है। इसके साथ ही, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर में कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का पालन किया।

पढ़ें ये खास खबर- अब खुले में कचरा फैंका तो घर के सामने बजाई जाएगी रामधुन, वानर सेना उड़ाएगी मजाक


बाबा महाकाल का खास श्रंगार

बता दें कि, रोज तड़के होने वाली भस्म आरती के पहले भगवान महाकाल का श्रंगार किया जाता है। आज शनिचरी अमावस होने के कारण महाकालेश्वर को कई तरह की मालाएं पहनाईं गईं। इनमें सबसे प्रमुख मखाने और खोपरे के गोले से बनी मालाएं और रुद्राक्ष की मालाएं थीं। इसके अलावा, कमल, गेंदे और अन्य फूलों के साथ-साथ सेवंती व गुलाब की मालाएं भी चढ़ाई गईं। अबीर, बादाम और काजू से महाकाल का त्रिनेत्र बनाया गया। इस दौरान बाबा महाकाल को नए लाल वस्त्र भी पहनाए गए।