29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News: साल के अंतिम दिन बड़ा सड़क हादसा, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Horrific road accident: उज्जैन के महिदपुर में एक भीषण सड़क हादसे में एक नाबालिग सहित 3 मजदूरों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Horrific road accident

Horrific road accident: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बड़े सड़क हादसे से सनसनी मच गई। यहां महिदपुर के पास एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी के पलटने से एक नाबालिग समेत 3 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच मजदूर भी घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के बाद गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया है। ग्रामीणों ने पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकाला और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

गाड़ी में सवार थी महिला मजदूर

बताया जा रहा है कि, इस पिकअप गाड़ी में करीब 2 दर्जन मजदूर सवार थे। यह सभी मजदूर दूसरे गांव में मजदूरी करने जा रहे थे। तभी डेलची और बरखेड़ी गांव के बीच पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा सुबह 8 बजे हुआ।

हादसे के बाद गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गाड़ी में फंसे मजदूरों ने जब चीख पुकार मचाई तब ग्रामीणों को इस हादसे का पता चला। उन्होंने सभी फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब पता चला कि हादसे में कंचन बाई (45), जसूदाबाई (35), और 15 साल के बाला राम की मौके पर ही मौत हो गई.। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है, बाकी सभी मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं।

यह भी पढ़े- एमपी सरकार का बड़ा ऐलान, अतिथि शिक्षकों को भर्ती में मिलेगा 50% आरक्षण

मामला दर्ज

ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की तो पता चला कि पिकअप गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी और सड़क की हालत ठीक न होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ड्राइवर की लापरवाही की भी जांच कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है।