
केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में शुक्रवार रात मोजे में तंबाकू व गांजा रखकर ले जाते पकड़ाए जेल सिपाही सन्नी गेहलोत व जेल अधीक्षक उषा राज के बीच हुए विवाद को लेकर ऑडियो वायरल हुआ है। 6.35 मिनट के इस ऑडियों में दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
उज्जैन. केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में शुक्रवार रात मोजे में तंबाकू व गांजा रखकर ले जाते पकड़ाए जेल सिपाही सन्नी गेहलोत व जेल अधीक्षक उषा राज के बीच हुए विवाद को लेकर ऑडियो वायरल हुआ है। 6.35 मिनट के इस ऑडियों में दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। जेल अधीक्षक राज जेल सिपाही को ड्यूटी ठीक नहीं करने और निलंबन की चेतावनी दे रही है तो वहीं जेल सिपाही गेहलोत सरकारी रजिस्टर फाडऩे और इसकी ऊपर शिकायत करने की बात कह रहा है। इस दौरान दोनों तैश में भी बात करते सुनाई दे रहे हैं। जेल अधीक्षक ने सिपाही को दौ कौड़ी तक का कह दिया तो सिपाही ने कहा कि आप गलत करोगी तो मैं नहीं सुनूंगा।
ऑडियों में कर रहे हैं यह बात
सिपाही गेहलोत बोल रहा है कि मैडम आपको सरकारी रजिस्टर फाडऩा नहीं चाहिए था। मेरे सामने ही आपने यह कर दिया। इस पर जेल अधीक्षक कहती हैं कि रजिस्टर पहले से ही खराब था, मैंने नहीं फाड़ा। इस पर जेल सिपाही इसकी शिकायत ऊपर करने की बात करता है तो अधीक्षक राज कहती बदतमीजी नहीं कर, सस्पेंड करो। साथ ही बोलती है कि शासकीय रेकॉर्ड के नाम पर ही जेल में तंबाकू, गांजा चलवा रहा है। तेश में आए सिपाही कहता है कि आप अधिकारी हैं और गलत करेगी तो मैं नहीं सुनूंगा। इस पर राज उसे नीची आवाज में बात करने को कहती है तो वह कहता मैं आवाज कम नहीं करूंगा। इस पर अधीक्षक उसे दो कौड़ी का सिपाही तक कह देती। दो कौड़ी का कहने पर सिपाही नाराजगी जताता है और इस तरह से नहीं बोलने की नसीहत भी देता है। अधीक्षक कहती है कि जेल के अंदर तंबाकू व गांजा आपूर्ति करवाता है तो सिपाही इससे इनकार करते हुए कहता है कि जिस जगह मेरी ड्यूटी लगी है, वहां ऐसा कुछ नहीं होता। सिपाही बताता है कि उसने जेल में अफीम पकड़वाई है। दोनों के बीच बहस बढ़ती है और अधीक्षक उसकी ऊपर शिकायत करने की बात भी कहती है तो सिपाही भी कहता है कि वह भी शिकायत करेगा और बताएगा की सरकारी दस्तावेज फाड़ दिया।
गेहलोत को पूर्व में मिल चुकी चेतावनी
जेल में तंबाकू आपूर्ति के आरोप में पकड़ाया जेेल सिपाही सन्नी गेहलोत की कार्यप्रणाली विवादों में रही है। पूर्व में अन्य जगह पदस्थी के दौरान उसे जेल प्रशासन की ओर से समय-समय पर चेतावनी व अन्य पत्र दिए गए हैं। इसमें ड्यूटी पर सुस्त पाए जाने, समय पर ड्यूटी पर नहीं आने व तय स्थान की जगह अन्य पर ड्यूटी करते पाया गया है। इस पर उसे नोटिस भी दिया गया है।
Published on:
24 Jul 2022 12:51 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
