27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे मोदी भागते रहे तो 15 लाख खाते में आने की बजाय इतना कर्ज चढ़ जाएगा : हार्दिक पटेल

शहर आए पटेलों के युवा नेता हार्दिक पटेल ने ली चुटकी, विपक्ष को एकजुट करने मध्यप्रदेश में दस्तक

2 min read
Google source verification
patria

Gujarat,Modi government,patel movement,neerav modi,

उज्जैन. गुजरात में पटेल आंदोलन की अगुवाई करने वाले युवा नेता हार्दिक पटेल भोपाल जाते दौरान रविवार रात 10.30 बजे वे कुछ देर के लिए उज्जैन में रुके। यहां उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को लेकर चुटकी ली। पटेल बोले कि मोदी की सरकार में यदि ऐसे ही मोदी भागते रहे तो लोगों के खातों में 15 लाख तो नहीं आएंगे बल्कि उन पर 15 लाख का कर्ज जरूर चढ़ सकता है। केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पटेल ने कहा कि देश का पढ़ा-लिखा नौजवान बेरोजगार घूम रहा है और सरकार में बैठे लोगों को इनकी कोई चिंता नहीं। सच में उनकी नजर में युवा पकौड़े बेचने के लायक ही है।
मध्य प्रदेश दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि मैं यहां विपक्ष को मजबूत करने आया हूं जो लोग सोए हुए हैं उन्हें जगाना मेरा काम है, ताकि देश को सही दिशा में ले जाया जा सके। कुछ देर रुक कर वह भोपाल के लिए रवाना हो गए।
उनके उज्जैन आने की ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं थी वह सीधे नानाखेड़ा स्थित निजी होटल में पहुंचे जिनसे मिलने माधव नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजीत सिंह ठाकुर भी पहुंचे। इस दौरान उनके महाकाल मंदिर दर्शन जाने की सूचना चली, लेकिन वे बाद में आने का बोलकर भोपाल के लिए रवाना हो गए। पटेल के मध्यप्रदेश में सक्रिय होने को लेकर माना जा रहा है कि अगले विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस के समर्थन में पटेलों को एकजुट करने के साथ युवाओं का रुख कांग्रेस के पक्ष में करने का काम करेंगे।
शिक्षकों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
उज्जैन ञ्च पत्रिका. जायज मांगों को लेकर पिछले कईं समय से आंदोलन कर रहे शिक्षकों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। जिसे लेकर आक्रोशित शिक्षकों ने रविवार को सांसद को ज्ञापन सौंप जल्द मांगे पूरी करने की मांग की है। संयुक्त शिक्षक संघ के सैकड़ों शिक्षकों ने बताया कि पिछले १० वर्षों से हम न्यूनतम वेतन पर काम कर रहे हैं। इस अवसर पर जितेन्द्र पण्डया, राजेन्द्र सिंह चौहान, विमल उपाध्याय, सुभाष वर्मा, नितिन बालोनिया, प्रकाश चौहान, मुकेश मालवीय, मुरली प्रजापत, दिनेश चौहान, जितेन्द्र सोलंकी आदि मौजूद थे।