
Inspector Dhurve- image- patrika
Ujjain- मध्यप्रदेश में बुधवार को मधुमक्खियों ने भयानक हमला किया। प्रदेश के उज्जैन में ये मधुमक्खियां पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ीं। सभी लोग जान बचाकर भागे। घटना में एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में मधुमक्खियों का यह हमला हुआ। बताया जा रहा है कि यहां दोपहर बाद तेज हवा चलने लगी थी। इस आंधी से बचने के लिए पुलिसकर्मी पार्किंग में खड़े थे तभी मधुमक्खियों उनपर टूट पड़ीं।
अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों ने बताया कि हम करीब 6 लोग ट्रेनिंग सेंटर के पार्किंग परिसर में खड़े थे। इंस्पेक्टर रमेश कुमार भी साथ ही थे। वहां मधुमक्खियों का छत्ता लगा था लेकिन उसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया। अचानक मधुमक्खियों का झुंड उड़कर हमारी ओर आ गया और काटने लगा।
पुलिसकर्मियों पर मधुमक्खियों के इस हमले में निरीक्षक रमेश चंद्र धुर्वे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर धुर्वे मोटापा ज्यादा होने की वजह से भाग नहीं भाग पाए थे। मधुमक्खियों के हमले में 5 अन्य पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पुलिसकर्मियों में एएसआई कैलाश चौहान, टीआई दिनेश पटेल, एसआई बलराम चड़ार, एएसआई राधेश्याम गोयल और एएसआई अखिलेश सूर्यवंशी शामिल है।
Updated on:
04 Jun 2025 06:12 pm
Published on:
04 Jun 2025 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
