28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में जल्द तैयार होगा 200 किमी का ‘महाकाल एक्सप्रेस-वे’, शहर से कनेक्ट होंगे 50 गांव

Mp news: धर्मनगरी उज्जैन को राजधानी भोपाल से जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 5000 करोड़ रुपए का निवेश किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Mahakal Expressway

Mahakal Expressway

Mp news:मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में 1-2 मार्च 2024 को आयोजित हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अडानी समूह ने महाकाल एक्सप्रेस-वे के निर्माण की घोषणा की थी। अडानी समूह ने कहा था कि वह धर्मनगरी उज्जैन को राजधानी भोपाल से जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 5000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

यह रास्ता इंदौर होते हुए निकलेगा, जिससे उज्जैन और इंदौर के बीच यात्रा का समय 45 मिनट कम हो जाएगा। एक्सप्रेस-वे की लंबाई 198 किलोमीटर होगी। जिसका काम शुरु हो चुका है। इसके बनने से 50 से ज्यादा गांवों की शहर से कनेक्टीविटी बढ़ेगी।

आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस-वे…

मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बीच परिवहन को मजबूत करने के लिए आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस-वे की नींव रखी गई है। लागत करीब 2500 करोड़ होगी, जो 88 किमी की दूरी तय करेगा। यह ग्वालियर के निरवाली तिराहा से शुरू होकर झांसी, शिवपुरी, भिंड, मुरैना और दतिया से होते हुए यूपी के आगरा तक जाएगा। एक्सप्रेस-वे से ग्वालियर से आगरा की 3 घंटे की दूरी 2 घंटे में तब्दील हो जाएगी।

इकोनॉमिक कॉरिडोर- 1

मध्य भारत और दक्षिणी राज्यों के बीच माल और आवाजाही सुगम बनाने के लिए इस इकोनॉमिक कॉरिडोर की घोषणा की गई थी। यह इंदौर, खंडवा और बुरहानपुर से होकर महाराष्ट्र के नांदेड़ और वाशिम से तेलंगाना के हैदराबाद तक जाएगा। प्रदेश में इसकी लंबाई 300 किमी और कुललंबाई 713 किलोमीटर की होगी। लागत 6000 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

इकनोमिक कॉरिडोर -2

भोपाल को कानपुर से जोड़ने के लिए इस इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। अनुमानित लागत 12,000 करोड़ है। भोपाल से सांची, विदिशा, ग्यासपुर, राहतगढ़, सागर, छतरपुर केसटई घाट और ओरछा से होते हुए उत्तर प्रदेश के कानपुर तक जाएगा। कुल दूरी 526 किमी है, जिसका 360 किमी काहिस्सा मध्यप्रदेश में है।

Story Loader