28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामान्य श्रद्धालु भी गर्भगृह में करेंगे वीआईपी दर्शन, यह है नया प्लान

इस नये साल में लोग आशीर्वाद प्राप्त करने और महाकाल के दर्शन मात्र के लिए ही नहीं बल्कि महाकाल लोक में टूर पर भी पहुंचेंगे। ऐसे में नये साल की भीड़ का अंदाजा लगाते हुए ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में नए साल को लेकर नया दर्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
mahakal_lok_new_year_new_plan.jpg

उज्जैन। महाकालेश्वर उज्जैन में नये साल के शुरुआती दिन काफी भीड़-भाड़ वाले होते हैं। नये साल में दर्शनार्थी यहां आकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचते हैं। लेकिन इस नये साल में लोग आशीर्वाद प्राप्त करने और महाकाल के दर्शन मात्र के लिए ही नहीं बल्कि महाकाल लोक में टूर पर भी पहुंचेंगे। ऐसे में नये साल की भीड़ का अंदाजा लगाते हुए ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में नए साल को लेकर नया दर्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि 20 दिसंबर से पांच जनवरी तक मंदिर में बीते तीन सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा भीड़ रहने वाली है। उसको देखते हुए सामान्य दर्शन, भस्म आरती, लड्डू का प्रसाद आदि की आपूर्ति तथा अन्नक्षेत्र की व्यवस्था को लेकर व्यापक प्लान तैयार किया जा रहा है।

साल के अंतिम और शुरुआती दिनों में रहती है भीड़
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022 को विदाई देने और नए साल 2023 का स्वागत करने हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पहुंचेगी। इनमें न केवल घरेलू बल्कि विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हैं। आपको बता दें कि साल के आखिरी दिन से लेकर नए साल की शुरुआत के कुछ दिन तक यहां हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।

ये भी पढ़ें:प्रवासी पक्षियों का यह स्वर्ग है बेहद खूबसूरत, इस सीजन में जरूर जाएं यहां

ये भी पढ़ें:एमपी के इस शहर की आबो-हवा हुई जहरीली, यहां सांस लेना हो रहा दूभर

इस बार महाकाल लोक भी होगा आकर्षण का केंद्र
हर साल लोग भले ही यहां नए साल पर भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं, लेकिन इस बार महाकोल लोक को निहारने की जिज्ञासा भी टूरिस्ट को यहां खींच लाएगी। ऐसे में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढऩा लाजिमी है। इसलिए भीड़ पर नियंत्रण रखते हुए श्रद्धालुओं को यहां महाकाल के दर्शन सुखपूर्वक हो जाएं, वे यहां से संतुष्ट होकर गुजरें इसी सोच के साथ यह प्लान तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: इस मंच पर सेलिब्रिटीज ही नहीं, आपका भी स्वागत है, तो जरूर जाएं यहां, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें:भारत जोड़ो यात्रा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे से बवाल, सीएम ने दिए जांच के आदेश

प्रसाद की नहीं रहेगी किल्लत
महाकाल दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थी भगवान महाकाल को लड्डू का प्रसाद भोग लगाते हैं। बीते कुछ दिनों से मंदिर में लड्डू के प्रसाद को लेकर किल्लत बनी हुई है। आगामी दिनों में प्रसाद की आपूर्ति सुगम बनी रहे, इसके लिए तैयारी की जा रही है।

इन बातों पर मंथन
मंदिर प्रशासन इन दिनों आम दर्शनार्थियों को प्रतिदिन दोपहर एक से शाम चार बजे तक तीन घंटे गर्भगृह से भगवान महाकाल के दर्शन करा रहा है। मंदिर प्रशासन भीड़ वाले दिनों में गर्भगृह में प्रवेश को जारी रखने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दर्शन प्लान तैयार करेगा। देश विदेश से आने वाले भक्तों की मंशा भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करने की ही रहती है। इसके लिए भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। भस्म आरती के लिए लागू कोटा सिस्टम की पड़ताल की जाएगी। इसमें से सामान्य दर्शनार्थियों को अधिक सीट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।