31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakal Sawari Live : सावन के चौथे सोमवार चांदी की पालकी पर सवार होकर निकले बाबा महाकाल

श्रावण मास के चौथे सोमवार पर राजाधिराज भगवान महाकाल की चौथी सवारी निकली जा रही है। देखें सवारी का Live Video...।

2 min read
Google source verification
Mahakal sawari live

Mahakal Sawari Live : सावन के चौथे सोमवार चांदी की पालकी पर सवार होकर निकले बाबा महाकाल

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर से श्रावण मास के चौथे सोमवार पर राजाधिराज भगवान महाकाल की चौथी सवारी निकली जा रही है। सवारी में भक्तों को भगवान महाकाल अपना आशीर्वाद देने नगह भ्रमण पर निकले हैं। सावन माह के चौथे सोमवार उमा महेश के रूप में भगवान महाकाल प्रजा को दर्शन दे रहे हैं।

आपको बता दें कि, सावन मास में निकाली जाने वाली सवारियों में बाबा महाकाल अपने भक्तों को अलग-अलग रूपों में दर्शन देते हैं। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल की टुकड़ी ने अपने राजा को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके अलावा शिव भक्तों को भगवान महाकाल के साथ साथ माता पार्वती का भी आशीर्वाद मिलता है। यहां देखें महाकाल की चौथी सवारी का लाइव वीडियो...।

यह भी पढ़ें- 'माता सीता' बोलीं- रामायण पर फिल्में और सीरियल बनाना बंद करो

4 रूपों में दिये बाबा महाकाल ने दर्शन

श्रावण मास के चौथे सोमवार पर बाबा महाकाल भक्तों को श्री चंद्रमौलेश्वर, श्री मनमहेश, श्री शिव तांडव के साथ ही उमा महेश स्वरूप में दर्शन देने निकले हैं। ऐसी मान्यता है कि, बाबा महाकाल उज्जैन नगरी के राजा हैं और प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं, इसीलिए शाम 4 बजे बाबा महाकाल की सवारी षोडशोपचार पूजन अर्चन के बाद महाकाल मंदिर से निकाली गई।


सुबह से ही लग गया था भक्तों का तांता

आपको बता दें कि, महाकाल की नगरी उज्जैन में सोमवार सुबह से ही जय श्री महाकाल का उद्घोष सुनाई दे रहे हैं, जो अब भी यथावत जारी हैं। बाबा महाकाल के दरबार के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रात 2:30 बजे खोल दिए गए थे। मंदिर के पंडितों एवं पुजारी पुरोहितों द्वारा बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने के साथ ही शिव परिवार का भी पूजन अर्चन किया।

यह भी पढ़ें- शिव मंदिर में बड़ा हादसा : हाईटेंशन लाइन टूटकर श्रद्धालुओं पर गिरी, 20 से अधिक गंभीर, परिसर में मची भगदड़


सूखे मेवे से हुआ महाकाल का श्रृंगार

इसके बाद बाबा महाकाल का सूखे मेवे से श्रृंगार कर उन्हें महानिवार्णी अखाड़े के महंत विनीत गिरी द्वारा भस्म रमाई गई। सुबह मंदिर में हुई भस्म आरती के साथ ही दर्शन का क्रम शुरू हो गया। यहां सुब से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। यहां देखें महाकाल की चौथी सवारी का लाइव वीडियो...।