28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर के सामने दुकानदारों ने एक दूसरे पर बरसाए लट्ठ, वीडियो हुआ वायरल

Mahakal Temple Viral Video: उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जहां, पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार एक दूसरे पर लट्ठ चला रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
mahakal temple

Mahakal Temple Viral Video:मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो महाकाल मंदिर के बाहर का बताया जा रहा है जहां कुछ युवक एक दूसरे पर लाठी भांजते हुआ दिखाई दे रहे हैं। ये युवक पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार हैं।

बताया जा रहा है कि पूजन सामग्री बेचने को लेकर इनमे विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि वह बीच सड़क पर एक दूसरे पर लाठियां भांजने लगे। इस दौरान महाकाल बाबा के दर्शन करने आए श्रद्धालु डर गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह घटना शनिवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है जिसमें, 6 युवकों ने आपसे में मारपीट की गई है।

ये भी पढ़े- 750 करोड़ से जी उठेगी ऐतिहासिक राम नगरी, चित्रकूट में बनेगा 'रामायण एक्सपीरियंस पार्क'

पुलिस तक पंहुचा मामला

जानकारी के अनुसार, यह वायरल वीडियो उज्जैन पुलिस के संज्ञान में आ चुका है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस फिर भी वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द सभी युवकों की पहचान कर, उनपर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े- एमपी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के लिए कई नामों पर चर्चा तेज, जल्द लग सकती है मुहर

पहले भी सामने आए मामले

बता दें कि ऐसे मामले इससे पहले भी सामने आ चुके हैं। इससे पहले ही पूजन सामग्री को बेचने को लेकर यहां दुकानदारों के बीच झगड़े होते रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के बाहर कब्जा कर बैठे पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार आपसी कॉम्पिटिशन में झगड़ते रहते हैं।