
Mahakal Temple Viral Video:मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो महाकाल मंदिर के बाहर का बताया जा रहा है जहां कुछ युवक एक दूसरे पर लाठी भांजते हुआ दिखाई दे रहे हैं। ये युवक पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार हैं।
बताया जा रहा है कि पूजन सामग्री बेचने को लेकर इनमे विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि वह बीच सड़क पर एक दूसरे पर लाठियां भांजने लगे। इस दौरान महाकाल बाबा के दर्शन करने आए श्रद्धालु डर गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह घटना शनिवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है जिसमें, 6 युवकों ने आपसे में मारपीट की गई है।
जानकारी के अनुसार, यह वायरल वीडियो उज्जैन पुलिस के संज्ञान में आ चुका है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस फिर भी वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द सभी युवकों की पहचान कर, उनपर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि ऐसे मामले इससे पहले भी सामने आ चुके हैं। इससे पहले ही पूजन सामग्री को बेचने को लेकर यहां दुकानदारों के बीच झगड़े होते रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के बाहर कब्जा कर बैठे पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार आपसी कॉम्पिटिशन में झगड़ते रहते हैं।
Published on:
06 Jan 2025 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
