
vikramsingh
Mahakal Ujjain Dewas MLA Gayatri Raje Pawar son Vikram Singh सावन के महीने में जब उज्जैन Ujjain में भक्तों की खासी भीड़ लगी है, महाकाल के दर्शन के लिए लोग कई घंटों तक लाइन में लग रहे हैं तब एक बीजेपी नेता कारों के काफिले सहित महाकाल लोक में जा घुसा। देवास की विधायक गायत्री राजे पंवार के बेटे विक्रम सिंह ने यह हिमाकत की। विक्रम सिंह की कारों के काफिले के पीछे कलेक्टर, एसपी तक दौड़े पर वह नहीं रुका। उसके ड्राइवर ने भी पुलिसकर्मियों से बदतमीजी की। हालांकि बाद में विक्रमसिंह को उसकी हरकत भारी पड़ गई। पुलिस ने महाकाल लोक में घुसी कारों को जब्त कर लिया।
आतंकियों के निशाने पर आ चुके महाकाल मंदिर की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक हो गई जब देवास की विधायक गायत्री राजे पंवार का बेटा बीजेपी नेता विक्रम सिंह अपनी कारों का काफिला लेकर महाकाल लोक में घुस गया। इस पर पुलिस ने उसके काफिले की चार कारों को जब्त कर लिया।
शुक्रवार को दोपहर करीब 3.30 बजे यह वारदात हुई। नागपंचमी पर दर्शन के लिए पहुंचे लाखों लोग लाइन में लगे थे कि महाकाल में कारों का एक काफिला घुस गया। यह देख वहां मौजूद एसपी और कलेक्टर कारों के पीछे भागे और उन्हें रोका। कलेक्टर ने सभी कारों को जब्त करने का आदेश देते हुए विक्रम सिंह को जमकर फटकारा। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वारदात के संबंध में उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि कारों का काफिला अनाधिकृत रूप से घुस आया था। काफिले के सभी वाहनों को जब्त कर महाकाल थाना पहुंचा दिया गया है। सभी कारों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।
कांग्रेस ने इस घटना पर सरकार और मंदिर प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने कहा कि महाकाल के आम भक्त जहां दर्शन के लिए आठ-आठ घंटे लाइन में खड़ेे हो रहे हैं वहीं बीजेपी नेता और विधायक का बेटा महाकाल लोक के अंदर तक कार ले जा रहा है। यह बेहद निंदनीय है।
Published on:
09 Aug 2024 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
