
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 193813 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बहादुर सिंह चौहान को 70241 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश जैन बॉस को 55052 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 15189 वोटों से चुनाव हार गए थे।
साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में महिदपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बहादुर सिंह चौहान ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 71096 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश जैन बॉस को 50462 वोट मिल पाए थे, और वह 20634 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे।
साल 2008 में महिदपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. कल्पना पारुलेकर को कुल 48406 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी बहादुर सिंह चौहान दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 46557 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 1849 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।
राजनीतिक इतिहास
महिदपुर सीट के राजनीतिक इतिहास पर गौर करें तो साल 1985 से अब तक कुल 38 सालों में डॉ. कल्पना परुलेकर ही कांग्रेस को 2 बार विजयश्री दिला सकी हैं। वह साल 1998 और 2008 में क्षेत्र की विधायक चुनी गईं, लेकिन 2003 के चुनाव में उन्हें हार मिली. 2008 में वह फिर से चुनी गईं। बीजेपी ने 1985, 1990 और 1993 के चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाई थी।
Updated on:
04 Dec 2023 09:57 am
Published on:
01 Nov 2023 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
