
,,
उज्जैन. 'मैं अपने दोस्त के साथ शराब ठेकेदार प्रीति जायसवाल की क्षीरसागर इलाके की शराब दुकान से 12 अप्रैल को चार क्वार्टर देशी शराब लेकर आया था। मैंने दो बोतल शराब पी ली लेकिन मुझे फिर भी बिल्कुल नशा नहीं हुआ। मैं बीते करीब 20 साल से शराब पी रहा हूं और शर्त के साथ कह सकता हूं कि शराब की सील बंद बोतल में पानी मिला हुआ था।' ये आरोप है उज्जैन के बहादुर गंज आर्य समाज मार्ग पर रहने वाले लोकेन्द्र सोठिया का। लोकेन्द्र ने शराब में पानी की मिलावट को लेकर एसपी उज्जैन, गृहमंत्री और आबकारी विभाग में शिकायती आवेदन दिया है।
ये शराब नहीं पानी है...!
उज्जैन के बहादुर गंज आर्य समाज मार्ग पर रहने वाले लोकेन्द्र सोठिया शराब पीने के आदी हैं उनका आरोप है कि 12 अप्रैल को जो शराब उन्होंने क्षीर सागर इलाके की शराब दुकान से ली थी उसमें पानी मिला था। उन्होंने उस दिन शराब के चार क्वार्टर खरीदे थे जिनमें से दो पीने के बाद भी उन्हें नशा नहीं हुआ। तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि शराब में पानी में मिला हुआ है इसलिए उन्होंने बची हुई सील पैक दो क्वार्टर शराब को सबूत के तौर पर रख लिया। उन्होंने आबकारी विभाग में भी मामले की शिकायत की है।
ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
लोकेन्द्र सोठिया का कहना है कि पानी मिलाकर शराब बेचने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए ताकि फिर किसी अन्य ग्राहक के साथ इस तरह का छल कपट न हो सके। उनका ये भी कहना है कि अगर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वो सबूत के तौर पर बचा कर रखी गईं दो क्वार्टर शराब की लैब में जांच कराएंगे और फिर उपभोक्ता फोरम में भी इस बात की शिकायत करेंगे। बता दें कि जिस ठेके से लोकेन्द्र सोठिया ने खरीदी थी वो उसका ठेका प्रीति जायसवाल के नाम पर है।
Published on:
06 May 2022 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
