7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मैंगो सत्तू बर्फी, इटालियन गार्लिक ब्रेड-चॉकलेट तो किसी ने सिखाया मेकअप

महिलाओं की मन:स्थिति एवं नकारात्मक विचारों से मुक्ति विषय पर हुआ व्याख्यान

less than 1 minute read
Google source verification
Mango Sattu Burfi, Italian Garlic Bread-Chocolate and someone taught m

महिलाओं की मन:स्थिति एवं नकारात्मक विचारों से मुक्ति विषय पर हुआ व्याख्यान

उज्जैन. भारत विकास परिषद्, सांदीपनि द्वारा महिलाओं के कलात्मक-वैचारिक विकास के लिए त्रिदिवसीय महिला संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजिका पूजा चित्तौड़ा एवं विनी अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दिवस व्यंजन कला विशेषज्ञ आशा गुप्ता द्वारा ओट््स नानखटाई, मधु पटेल द्वारा चॉकलेट व इटालियन गार्लिक ब्रेड, रोशनी पटेल द्वारा गुजराती दाबेली बनाना सिखाया गया।
अन्न एक व्यंजन अनेक प्रतियोगिता में मैंगो सत्तू बर्फी बनाकर प्रथम विजेता कृष्णा चित्तौड़ा रहीं। द्वितीय दिवस पर प्राकृतिक तरीके से सौंदर्य और शरीर संवर्धन पर कॉस्मेटिक विशेषज्ञ डॉ. सुमेघा जैन ने मार्गदर्शन प्रदान किया तथा ब्यूटीशियन पूजा भुजाडे ने आर्टिफिशियल बट नेचुरल लुक मेकअप को सिखाया। शिविर के तृतीय दिवस में मनोवैज्ञानिक डॉ. निधि तिवारी ने महिलाओं की मनस्थिति एवं नकारात्मक विचारों से मुक्ति विषय पर व्याख्यान दिया। अंतिम सत्र में रिच वाणिज्य टेली अकादमी डायरेक्टर भूषण खुल्लर शाखा अध्यक्ष ने घर बैठे महिलाएं अपना रोजगार चलाएं, विषय पर मार्गदर्शन दिया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि नृत्य प्रशिक्षक प्रतिकल्पा अध्यक्ष पल्लवी किशन ने महिलाएं एवं उनकी संस्कृति रक्षक जिम्मेदारी पर सारगर्भित उद्बोधन दिया तथा पुरुस्कार वितरण किए। प्रांतीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता की विशेष उपस्थिति में प्रांतीय संरक्षक ईश्वर पटेल ने भारत विकास परिषद उद्देश्य एवं उसके राष्ट्रहित कार्यों पर प्रकाश डाला।
लगभग 50 महिलाओं ने भागीदारी की
इस शिविर में शाखा अध्यक्ष भूषण खुल्लर, श्रीमती खुल्लर, अदिति साबू, ललिता मेहता, इंदू पोरवाल, दीक्षा सामक, अभिलाषा काला, कृष्णा साल्विया, कृष्णा चित्तौड़ा, रुकमणी पटेल, पुष्पा पटेल, भगवती प्रसाद सालविया, सुभाष मित्तल, संजय शाह एवं लगभग 50 महिलाओं ने भागीदारी की।