27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में मी-टू : महिला स्टेनो बोली- लोकायुक्त डीएसपी ने भेजी अश्लील पोस्ट

लोकायुक्त भोपाल को लिखित में शिकायत भेजी, कहा-घर और कार्यालय का सम्मान वापस मिले

2 min read
Google source verification
patrika

crime,allegations,lokayukt police,porn post,Wattsapp Group,

उज्जैन। देशभर में चल रहे मी-टू अभियान जैसा मामला उज्जैन लोकायुक्त पुलिस में भी सामने आया है। यहां एक महिला स्टेनो ने लोकायुक्त डीएसपी पर वाट्सऐप ग्रुप पर अश्लील पोस्ट भेजने का आरोप लगाया। वहीं शिकायत करने पर डीएसपी ने अमर्यादित व्यवहार किया है, जिसे बताया नहीं जा सकता है। महिला स्टेनो ने पूरे मामले में लोकायुक्त को लिखित शिकायत भेजते हुए जांच कर उचित कारवाई की मांग की है, ताकि वह अपना आत्मसम्मान पा सके।

गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की
लोकायुक्त कार्यालय में पदस्थ महिला स्टेनो ने विभाग के ही डीएसपी वेदांत शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। स्टेनो के अनुसार डीएसपी ने वाट्सऐप ग्रुप पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए ग्रुप की मर्यादा बनाए रखने की अपील की। ग्रुप में अन्य महिला कर्मचारी भी जुड़ी हुई हैं। इस पर डीएसपी अपनी गलती मानने की जगह ग्रुप से बाहर हो गए। स्टेनो का कहना है कि बाद में डीएसपी शर्मा ऑफिस पहुंचे और उनके साथ ऐसा व्यवहार किया, जिसे वह मर्यादा के कारण बता नहीं सकती है। महिला स्टेनो ने डीएसपी शर्मा और स्टेनो जितेंद्र पाल पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने सभी आरोपों के साक्ष्य देते हुए जांच की भी मांग की।

झूठी शिकायत और जांच पर उठाए सवाल
महिला स्टेनो का कहना है कि उन्हें परेशान करने के लिए झूठी शिकायत करवाई। यह जांच डीएसपी शर्मा कर रहे हंै। इस जांच में उन्हें अकारण फंसाया जा सकता है। वे मानसिक प्रताडऩा से भी गुजर रही हैं।

तबादले के कारण चल रहा है विवाद
उक्त महिला पूर्व में एसपी कार्यालय में स्टेनो थी। उनका तबादला लोकायुक्त कार्यालय में हुआ। यहां से स्टेनो जितेंद्र पाल का तबादला हो गया। इसके बाद महिला स्टेनो और पाल में आपसी विवाद शुरू हो गया। पाल अपनी पुरानी पोस्ट पर जाना चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने महिला से आपसी सहमति से दोनों के तबादले की बात रखी। महिला स्टेनो का कहना है कि उन्होंने कभी भी तबादले का प्रयास नहीं किया। उनका तबादला प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत हुआ है। बावजूद पाल उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं।

इनका कहना
मैडम पर उनके द्वारा भेजे जाने वाली डाक के नंबर में हेरफेर करने की शिकायत हुई थी। मुझे जांच इसकी सौंपी गई थी, जो सही मिली। इसी से व्यथित होकर उन्होंने शिकायत की है। जिस अश्लील पोस्ट की बात कर रही है बुल फाइटिंग की वीडियो है। इनका स्टेनो पाल से विवाद चल रहा है। इसमें मेरा कोई लेनादेना नहीं है।
- वेदांत शर्मा, डीएसपी, लोकायुक्त पुलिस