scriptविधायक ने कहा…तो क्यों न इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दें… | MLA said the no entry vehicles on this road | Patrika News
उज्जैन

विधायक ने कहा…तो क्यों न इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दें…

विधायक और कलेक्टर ने कॉलेज के निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश

उज्जैनFeb 17, 2018 / 06:01 pm

Lalit Saxena

patrika

vehicles,colleges,Engineering colleges,ujjain news,hostels,bypasses,fear of accident,

उज्जैन. शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मार्ग के दूसरी तरफ दो गल्र्स हॉस्टल हैं। कॉलेज में आने के लिए छात्राओं को रोज सड़क पार करना पड़ता है। कॉलेज के बाहर स्थित बायपास पर काफी तेज गति से वाहन चलते हैं। इसमें दुर्घटना का भय बना रहता है। कई बार यहां हादसे भी हो चुके हैं। इसलिए इंदौर रोड से देवास रोड बायपास मार्ग को भारी वाहनों के आवागमन से मुक्त करने के लिए हाइट बैरियर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही तेज गति से आने वाले वाहनों को रोकने के लिये स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे।
कॉलेज प्राचार्य उमेश पेंढ़ारकर की मांग पर कलेक्टर ने यह निर्देश दिए। कलेक्टर संकेत भोंडवे ने विधायक मोहन यादव के साथ शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निरीक्षण के दौरान कैंपस को सुन्दर बनाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाये जाने पर विचार-विमर्श किया। विधायक और कलेक्टर ने कॉलेज के स्टाफ से कॉलेज एवं आवासीय परिसर से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।
स्टाफ द्वारा पानी की समस्या से अवगत कराया गया। इस पर कलेक्टर ने पीएचई को पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए आने वाले समय में स्टाफ के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर और विधायक ने प्राचार्य से कॉलेज में युवा उत्सव मनाने की तैयारी किए जाने के लिए कहा। इस पर कॉलेज प्रशासन
द्वारा स्वीकृति दी गई। गौरतलब है कि युवा उत्सव को विक्रम उत्सव के साथ ही मनाए जाने की योजना है।
कॉलेज कैम्पस में लगेंगे नाइट विजन कैमरे
कॉलेज के स्टाफ ने अवगत कराया कि रात में कैम्पस में संदिग्ध लोगों का आना-जाना बढ़ जाता है। इसे रोकने के लिये आवश्यक कदम उठाए जाने जरूरी है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि रात के समय कैम्पस
में सुरक्षा के लिहाज से नाइट विजन कैमरे लगाए जाएं। इस पर चार नाइट विजन कैमरे खरीदने हेतु कॉलेज प्रशासन द्वारा स्वीकृति दी गई।
पार्क के लिए विधायक निधि से राशि
विधायक ने कॉलेज के सामने स्थित कैम्पस को पार्क के रूप में विकसित किए जाने के लिए भी प्राचार्य से चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए जो भी राशि खर्च होगी, वह विधायक निधि से उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर ने भी पार्क बनाये जाने के लिए स्वीकृति देते हुए वन विभाग के अधिकारी को विधिवत प्लान बनाए जाने के निर्देश दिए। कॉलेज में बाहरी क्षेत्र में छायादार और फूलदार पौधे लगाए जाने का सुझाव दिया गया।
कैम्पस में ई रिक्शा चलाएं
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने प्राचार्य को निर्देश दिए कि कॉलेज का कैम्पस इतना बड़ा है कि यहां पैदल भ्रमण करना थोड़ा मुश्किल है। इसलिए पैदल चलने वाले लोगों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिये कैम्पस में नि:शुल्क ई-रिक्शा चलाए जाएं। इसे खरीदने के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से राशि खर्च की जाए और इसमें कोई समस्या आती है तो जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक सहयोग किया जायेगा।

Hindi News / Ujjain / विधायक ने कहा…तो क्यों न इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दें…

ट्रेंडिंग वीडियो