
पंचायत सचिव को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा। (फोटो सोर्स- पत्रिका)
mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले का है जहां एक पंचायत सचिव को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
महिदपुर तहसील के बेलखेड़ा गांव के रहने वाले अशोक डाबी नाम के युवक ने उज्जैन लोकायुक्त दफ्तर में 6 जून को शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत में फरियादी अशोक ने बताया कि उसकी नानी कंचन बाई के नाम से जगोटी गांव में मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है। जिसकी पहली किस्त एक महीने पहले खाते में आ गई थी। दूसरी किस्त के लिए जब वो ग्राम पंचायत के सचिव दिलीप शर्मा के पास पहुंचा तो उसने 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की।
लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर आवेदक अशोक डाबी को रिश्वत के 10 हजार रूपये लेकर रिश्वतखोर पंचायत सचिव दिलीप शर्मा के पास भेजा। दिलीप शर्मा ने रिश्वत लेकर फरियादी को अपने घर पर बुलाया था और जैसे ही रिश्वत के रूपये लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। ट्रैप दल में DSP दिनेश पटेल ,निरीक्षक राजेंद्र वर्मा , प्र आर हितेश, आर नीरज, श्याम, कुनाल शामिल थे।
Published on:
11 Jun 2025 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
