1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में एक दिन के विधायक ने ताबड़तोड़ लिए एक्शन…

mp news: नायक फिल्म की तरह एक दिन के लिए विधायक बना 18 साल का साहित्य, जनसुनवाई में आई समस्याओं का किया समाधान..।

2 min read
Google source verification
ujjain

एक दिन के विधायक साहित्य सेन। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: आपने अनिल कपूर की फिल्म नायक देखी होगी जिसमें अनिल कपूर एक दिन के लिए सीएम बनता है और ताबड़तोड़ एक्शन लेता है। कुछ ऐसा ही मध्यप्रदेश के उज्जैन के नागदा में शुक्रवार 30 मई को देखने को मिला। यहां 18 साल का एक युवक एक दिन के लिए विधायक बना और उसने न केवल लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया बल्कि एक करोड़ रूपये से ज्यादा के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।

देखें वीडियो-

एक दिन के विधायक ने लिया 'एक्शन'

उज्जैन जिले के नागदा में एक दिन का विधायक बनने वाले 18 साल के युवक का नाम साहित्य सेन है। एक दिन का विधायक बनने पर साहित्य ने सबसे पहले वर्तमान विधायक तेज बहादुर सिंह के कार्यालय में पहुंचकर जनसुनवाई की। जनसुनवाई में साहित्य ने एक छात्रा की समस्या सुन बीआरसी को फोन कर समस्या का समाधान कराया तो वहीं आधार कार्ड से जुड़ी कुछ अन्य शिकायतों को भी निराकरण कराया।

यह भी पढ़ें- एमपी को 3 नई ट्रेनों की सौगात, रीवा, जबलपुर और ग्वालियर से चलेंगी..


विकासकार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

एक दिन का विधायक बनने पर साहित्य सेन ने नागदा विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ से ज्यादा की लागत से होने वाले विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। जब साहित्य कार्यक्रम में पहुंचे तो उनका स्वागत एक विधायक की ही तरह फूल मालाओं से किया गया और कार्यकर्ता व अधिकारी-जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। एक दिन का विधायक बनकर साहित्य ने जिन विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है उनके शिलालेखों पर भी उनका ही नाम दर्ज है।

यह भी पढ़ें- ट्रांसफर होते ही लेडी डॉक्टर ने डाला ऐसा स्टेट्स की मच गया हड़कंप..


जिले में टॉप करने पर मिला विधायक बनने का मौका

साहित्य सेन को एक दिन का विधायक बनने का मौका मिलने की वजह की बात की जाए तो आपको बता दें कि साहित्य सेन ने हाल ही में जारी हुए रिजल्ट में 12वीं क्लास में पूरे उज्जैन जिले में टॉप किया है। साहित्य के 96.20% बने हैं और माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 10वें स्थान पर रहे हैं। साहित्य के एक दिन के विधायक बनने पर मौजूदा नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि सीबीएसई या माध्यमिक शिक्षा मंडल से 10वीं और 12वीं में जिले का नाम रोशन करने वाले छात्रों को 'एक दिन का विधायक' बनने का मौका दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- रात 3 बजे बेटी को दोस्तों से मिलने से रोका तो माता-पिता पर कराई FIR..