
mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला को अपने जाल में फंसाकर पहले तो उसके साथ रेप किया और फिर उसे ब्लैकमेल कर लाखों रूपये भी ऐंठ लिए। आरोपी लगातार महिला को परेशान कर रहा था जिससे परेशान हो चुकी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उज्जैन के नागदा थाना इलाके की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि करीब पांच साल पहले पड़ोस में रहने वाला जितेन्द्र से उसकी दोस्ती हुई थी। कुछ दिनों बाद भरोसे में लेकर जितेन्द्र उसे अपने गांव ले गया जहां पर नशे की हालत में उसने उसके साथ रेप किया और अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इन फोटोज और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर तब से जितेन्द्र उसे ब्लैकमेल कर रहा है और उससे करीब दो लाख रूपये ले चुका है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी जितेन्द्र को जब उसने पैसे देने से मना कियो तो पहले तो जितेन्द्र ने जान से मारने की धमकी दी। जब वो नहीं डरी तो जितेन्द्र घिनौनी हरकत करने लगा और आए दिन उसके घर के सामने रेप के दौरान ली गईं अश्लील तस्वीरें फेक देता। परेशान होकर पीड़िता पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
08 May 2025 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
