mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन के जयसिंहपुरा क्षेत्र में रहने वाले मंगल सिंह नाम के युवक ने ससुराल वालों को 10 लाख रुपए उधार दिए थे। बार-बार रुपए मांगने के बाद भी वे नहीं लौटा रहे थे इसको लेकर मंगल का ससुर से विवाद हो गया। देर रात को मंगल अपने घर पहुंचा और जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन ने उसके सास ससुर सहित उसके ससुराल वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
परिवार वालों ने बताया कि मंगल ने अपने ससुर पप्पू को 10 लाख रुपए उधार दे रखे थे। जब भी वह रुपए मांगता तो वे विवाद पर उतर आते। इसी लेनदेन के चलते पिछले दिनों दोनों का विवाद नीलगंगा थाने में भी पहुंचा था। इस विवाद के बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। जो पिछले कुछ दिनों से वही रह रही थी। मंगल पत्नी को लेने गया था जहां रुपए को लेकर फिर से विवाद हुआ तो उसके ससुर ने धमकी देकर भगा दिया और कहा कि रुपए नहीं लौटाएंगे।
पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुरा में रहने वाले मंगलसिंह पिता हरिसिंह माली की पत्नी पिछले 10 दिनों से सांवराखेड़ी गई थी। जहां उसका अपने ससुर पप्पू माली से उसका विवाद हो गया। मंगल ने घर लौटने के बाद जहर खा लिया था। उसे परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगल के मोबाइल में कुछ चेटिंग मिली है। इसमें उसने सास ससुर और बढ़ सास को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है।
Published on:
15 Jun 2025 10:23 pm