1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब अवैध खनन करने वालों की खैर नहीं

अवैध खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पोकलेन मशीन, डंपर, नदी से रेत निकालने वाली नाव एवं पाइप जब्त किये।

2 min read
Google source verification
patrika

river,illegal mining,Boat,Pipe,nagda news,dumpers,poklane machine,

बडऩगर. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को एसडीएम एकता जायसवाल के निर्देशन में तहसील के दो ग्रामों में रेत एवं मुर्रम के अवैध खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पोकलेन मशीन, डंपर, नदी से रेत निकालने वाली नाव एवं पाइप जब्त किये। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई में जब्त की गई मुर्रम एवं रेत की गणना नहीं हो पाई थी।
एसडीएम ने बताया कि ग्राम कंथारखेड़ी में गंभीर नदी से नाव एवं पाइप लाइन की मदद से बड़ी तादात में रेती निकालने एवं ग्राम सोहड़ में शासकीय चरनोई भूमि सर्वे क्रं. 159 रकबा 4.47 से पोकलेन मशीन द्वारा मुर्रम का अवैध खनन करने की जानकारी सूत्रों से मिली थी। अधिकारियों को देख अवैध खनन करने वाले लोग भागने में सफल रहे। अधिकारियों ने ग्राम कंथारखेड़ी गंभीर नदी से रेत खिचने वाली मोटर पंप के साथ नाव, पाइप एवं ग्राम सोहड़ से एक पोकलेन मशीन एवं एक डंपर जब्त किया।
नदी से नाव एवं पाइप के जरिये निकालते थे रेत : ग्राम कंथारखेड़ी गंभीर नदी से अवैध रेत का खनन करने वाले लोग अत्याधुनिक तरह से खनन कर रहे थे। नदी से रेत निकालने के लिए उनके द्वारा नाव में मोटर पंप लगा रखा है और रेत वाले स्थान पर नाव के सहारे पहुंच पाइप के माध्यम से सीधे रेत नदी से बाहर निकाल लेते है।
तहसील में लंबे समय बाद हुई कार्रवाई
तहसील में करीब एक वर्ष पूर्व तत्कालीन एसडीएम अवि प्रसाद (आइएएस) ने अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध दर्जनों कार्रवाई की थी। जिससे तहसील में अवैध खनन करने वालों में भय का वातावरण था। वर्तमान समय में लंबे समय से कार्रवाई नहीं होने के कारण खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद है और वे बेखौफ होकर खनन कर रहे है। धिकारियों को देख अवैध खनन करने वाले लोग भागने में सफल रहे। अधिकारियों ने ग्राम कंथारखेड़ी गंभीर नदी से रेत खिचने वाली मोटर पंप के साथ नाव, पाइप एवं ग्राम सोहड़ से एक पोकलेन मशीन एवं एक डंपर जब्त किया।