7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उज्जैन में बनेगा वन स्टॉप मार्केट प्लेस, स्थानीय उत्पादों का प्रमोशन और विक्रय होगा

स्मार्ट सिटी कंपनी को दिया जिम्मा, प्रमुख सचिव ने की समीक्षा, यह ऐसा सुविधायुक्त बाजार होगा जहां स्थानीय उत्पादों का न सिर्फ प्रमोशन हो सकेगा बल्कि इनका विक्रय भी किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
One stop market place will be built in Ujjain

स्मार्ट सिटी कंपनी को दिया जिम्मा, प्रमुख सचिव ने की समीक्षा, यह ऐसा सुविधायुक्त बाजार होगा जहां स्थानीय उत्पादों का न सिर्फ प्रमोशन हो सकेगा बल्कि इनका विक्रय भी किया जाएगा।

उज्जैन. शहर में वन स्टॉप मार्केट प्लेस का निर्माण होगा। यह ऐसा सुविधायुक्त बाजार होगा जहां स्थानीय उत्पादों का न सिर्फ प्रमोशन हो सकेगा बल्कि इनका विक्रय भी किया जाएगा। इससे स्थानीय उत्पादाकों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

मध्यप्रदेश में यूनिटी मॉल के माध्यम से वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट, जीआई प्रोडक्ट, हस्तशिल्प उत्पाद और अन्य स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन व विक्रय के लिए वन स्टॉप मार्केट प्लेस वाणिज्य केंद्र के रूरप में उज्जैन शहर में विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए उज्जैन स्मार्ट सिटी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है। गुरुवार को नगरीय प्रशासन एवं आवास प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने निगमायुक्त व स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा की। इसमें योजना को लेकर तैयार की जा रही कार्य योजना की प्रगती पर चर्चा की। मंडलोई ने भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश और प्रदेश की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उज्जैन में प्रस्तावित यूनिटी मॉल के अभिन्यास को तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भारत यादव, अपर आयुक्त रूचिका चौहान भी मौजूद थे।