
जल चढ़ाने अब घर से कर सकेंगे 1500 रुपए की ऑनलाइन बुकिंग
उज्जैन. भगवान महाकाल को जल चढ़ाने के लिए 1500 रुपए खर्च करने होंगे। इसके लिए अब ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी दी गई है। भक्त मंदिर आने से पहले ही गर्भगृह में जाकर जल-दूध अर्पण करने वाली रसीद घर बैठे ही बुक करा सकेंगे। तीन से पांच दिनों के भीतर ही 1500 वाला स्लॉट ऑनलाइन हो जाएगा।
मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए गर्भगृह में जलाभिषेक की 1500 वाली रसीद ऑनलाइन कराने की तैयारी की जा रही है। ग्रीष्म अवकाश को देखते हुए बहुत जल्द यह सुविधा शुरू हो सकती है। इससे मंदिर आने के पहले ही श्रद्धालु अपनी टिकट बुकिंग करा सकेंगे, जिससे यहां आने के बाद उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा।
अलग-अलग स्लॉट में करीब 50 श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी। इसमें समय का निर्धारण अभी नहीं किया है, लेकिन एक-दो दिन में वह भी कर लिया जाएगा। मंदिर समिति गर्भगृह में प्रवेश के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू करने जा रही है। इसके तहत सुबह 6 से दोपहर 12.30 बजे तक 6 स्लाट बनाए जा सकते हैं। प्रत्येक स्लाट में 50 लोगों को ऑनलाइन बुकिंग के जरिए गर्भगृह में प्रवेश दिया जा सकेगा।
फिक्स है कोटा
श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक बड़ा गणेश मंदिर के समीप स्थित मंदिर समिति के प्रोटोकाल कार्यालय पर बने काउंटर से 750 व 1500 रुपए जलाभिषेक की टिकट काटी जाती है। इसमें मंदिर के पुजारी, पुरोहितों के यजमान प्रोटोकॉल से आने वाले भक्त व अन्य श्रद्धालु शामिल रहते हैं। सभी के लिए कोटा फिक्स है।
6 घंटे के दौरान काउंटरों पर टिकट प्राप्त करने के लिए खासी भीड़ रहती है, जिससे काउंटरों पर दबाव बना रहता है। घंटों कतार में लगे रहने पर भी कई को टिकट नहीं मिलता और विवाद होते हैं। इसीलिए ऑनलाइन टिकट और स्लाट सिस्टम चालू किया जा रहा है।
Published on:
17 Apr 2023 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
