28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीवीआर में फिल्म पद्मावत शो, बाहर पुलिस का पहरा…करणी सेना ने फिल्म नहीं दिखाने की दी चेतावनी…

मध्यप्रदेश में भले ही पद्मावत फिल्म रिलीज हो गई है लेकिन श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना का विरोध अब भी ठंडा नहीं पड़ा है।

2 min read
Google source verification
patrika

Padmavat,opposition,PVR,film release,Police force,ujjain news,cosmos mall,Rajput Karani Senna,

उज्जैन. मध्यप्रदेश में भले ही पद्मावत फिल्म रिलीज हो गई है लेकिन श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना का विरोध अब भी ठंडा नहीं पड़ा है। गुरुवार को करणी सेना ने नानाखेड़ा स्थित कॉसमॉस मॉल के बाहर पद्मावत फिल्म के प्रदर्शन नहीं होने को लेकर रक्तदान किया। वहीं शुक्रवार सुबह 11 बजे फिल्म शो शुरू होने के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल पीवीआर कॉसमॉस मॉल के बाहर तैनात था।

कुल 26 टिकट बिके
पहले शो में सिर्फ 26 टिकट ही बिके। पीवीआर में फिल्म शो शुरू होने के पहले कॉसमॉस मॉल के बाहर पुलिस बल तैनात हो गई थी। करणी सेना के कार्यकर्ता वहां नहीं पहुंचे। फिर भी नानाखेड़ा और नागझिरी पुलिस थाना के जवान यहां मौजूद थे।

क्या कहा था कार्यकर्ताओं ने
कार्यकर्ताओं का कहना था कि फिल्म नहीं दिखाने पर रक्तदान कर सकते हैं तो दिखाने पर रक्त बहा भी सकते हैं। करणी सेना के प्रदर्शन को देखते हुए पूरे क्षेत्र पुलिस छावनी में बदल दिया था। करणी सेना ने रक्तादान शिविर का आयोजन कॉसमॉस मॉल के बाहर किया था। सेना के शैलेंद्रसिंह ने बताया राजपूत संस्कृति और महिलाओं के सम्मान के खातिर पद्मावत फिल्म का विरोध किया जा रहा है। इसी के चलते रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

104 यूनिट रक्तदान किया
शिविर में करणी सेना व समाज के युवा व क्षत्रणियों ने पहुंचकर फिल्म के विरोध में १०४ यूनिट रक्तदान किया गया। सेना के करीब ५४ लोगों ने रक्तदान किया है। वहीं शहरवासियों से अपील की है कि प्रदेश फिल्म भले ही रिलीज हो गई है, परंतु शहर में फिल्म रिलीज होती है तो वे हमारे इस रक्त का सम्मान करें और फिल्म न देखें। इसके साथ ही प्रशासन और पीवीआर संचालक को चेतावनी भी दी है कि यदि फिल्म रिलीज होती है तो रक्तदान करने वाली सेना रक्त बहाने से भी पीछे नहीं हटेगी।

चप्पे-चप्पे पर तैनात हुई पुलिस फोर्स
करणी सेना के रक्तदान शिविर को देखते हुए पूरे क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में बदल दिया था। जगह-जगह पुलिस जवान तैनात किए गए। वहीं कॉसमॉस के चारों आेर पुलिस जवानों का पहरा बैठाया गया था। हालांकि दोपहर तक चले रक्तदान शिविर में किसी तरह के विवाद की नौबत नहीं आई।

पुलिस पकड़ती तब तक जल गया पुतला
पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था के बाद भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पद्मावत फिल्म के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पुतला जला दिया। पुतले को पकडऩे के लिए पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच दौड़ भी लगी। कार्यकर्ताओं ने पुतले का जला दिया।